मानवाधिकार एवं भुष्ट्राचार संगठन महिला मोर्चा ने दी शहीदो को श्रद्दांजलि ।

15

मानवाधिकार एवं भुष्ट्राचार संगठन महिला मोर्चा ने दी शहीदो को श्रद्दांजलि ।
मानवाधिकार एवं भ्रष्ट्राचार निवारण संगठन की महिला मोर्चा की महिलाएं शहर के एक होटल मे एकत्रित हुए एवं पहलगांव मे मारे गये शहीदो की याद मे एक शोक सभा की तथा आतंकवाद मुर्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद हिन्दुस्तान जिन्दाबाद हम सव एक है मोदी जी आगे बढो हम तुम्हारे साथ है के नारे लगाये तथा अपना देश प्रेम तथा आतंक वाद के विरोध मे रोष प् व्यक्त किया ।
सभा मे जिला अध्यक्ष रीता रानी गुप्ता एवं नीति सक्सेना ने पहलगाम मे शहीद हुए सभी 28 भारतीय नागरिको की आत्मा की शान्ति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की । शोक सभा का सचालन संचालन मुख्य रूप से मंडल प्रभारी मधु श्रविास्तव ने किया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रीता रानी गुप्ता एड महामन्त्री नीति सक्सेना एड मंडल प्रभारी मधु श्रीवास्तव निशा गुप्ता ए करूना झा श्वेता गुप्ता सारिका अग्रवाल संजू गुप्ता ज्योति गुप्ता रेनू गुप्ता सरोज यादव नीलम गुप्ता आदि महिलाएं उपस्थित रही ।