मार्कंडेय महादेव धाम मार्ग चौडीकरण से प्रभावित होने वाले अधिकांश ग्रामवासी सडक के समर्थन में* *मुख्यमंत्री सहित विभिन्न स्तर पर भेजा गया ज्ञापन* *जनसुनवाई पोर्टल पर सामूहिक रूप से 5 दर्जन से अधिक आवेदन किये गये*

41

मार्कंडेय महादेव धाम मार्ग चौडीकरण से प्रभावित होने वाले अधिकांश ग्रामवासी सडक के समर्थन में*
*मुख्यमंत्री सहित विभिन्न स्तर पर भेजा गया ज्ञापन*

*जनसुनवाई पोर्टल पर सामूहिक रूप से 5 दर्जन से अधिक आवेदन किये गये*

*वाराणसी: चौबेपुर*

लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा ग्राम कैथी में राष्ट्रीय राजमार्ग से मार्कंडेय महादेव धाम तक चौड़ीकरण की योजना पर अनावश्यक तरीके से रोक लगाये जाने से ग्रामवासियों और दर्शनार्थियों में बहुत रोष है. सडक के चौड़ीकरण के समर्थन में अनेक ग्राम वासियों की तरफ से अनुरोध पत्र प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव , लोक निर्माण विभाग के मंत्री आदि को प्रेषित किया गया है. ज्ञापन में मांग की गयी है कि मार्कंडेय महादेव धाम में तीर्थ यात्री व दर्शनार्थी अपने साधनों बाइक, कार, ट्रैक्टर, बस से हजारों की संख्या में आते है | यात्रियों की सुविधा के लिए वाराणसी शहर और मारकंडेश्वर महादेव, कैथी के बीच इलेक्ट्रिक बस सेवा प्रतिदिन प्रति घंटे उपलब्ध है | विभिन्न प्रान्तों, दक्षिण भारत सहित, दर्शनार्थी बसों से यहाँ आते है |
कैथी ग्राम में गंगा नदी पर पीपे का पुल से कैथी ग्राम से गुजरने वाले चंदौली जिले के यात्री एवं दर्शनार्थी भी आते है | संगम के पास से अनेक यात्री गाजीपुर जनपद से भी कैथी आते हैं और इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं. मारकण्डेय महादेव मंदिर के सामने नव निर्मित पक्का घाट और गंगा-गोमती संगम को विकसित करते हुए पाथवे बना है जिससे बाहर से आने वाले पर्यटकों की संख्या उत्तरोत्तर बढ़ती जा रही है | पर्यटकों द्वारा गंगा नदी में नौका भ्रमण का आनंद उठाने से स्थानीय नाविकों की आय में वृद्धि हुई है | मार्कण्डेय मंदिर धाम में कॉरिडोर निर्माण भी प्रस्तावित है जिससे यात्रियों और दर्शनार्थियों की संख्या में वृद्धि होना स्वाभाविक है | मारकण्डेय महादेव धर्मस्थल के विकास और कॉरिडोर के निर्माण से इस क्षेत्र में व्यापार के नए अवसर खुलेंगे जिससे स्थानीय लोगों, विशेषकर युवाओं को आत्मनिर्भर होने का सुअवसर मिलेगा |
चौड़ीकरण कार्य में अवरोध के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा किये गये सर्वेक्षण में कैथी ग्राम में गांधी आश्रम से प्राथमिक पाठशाला के बीच प्रभावित होने वाले 78 परिवारों में से 69 परिवारों ने सडक के चौड़ीकरण का समर्थन किया है वहीँ मात्र 9 परिवारों ने इसका विरोध किया है. ग्रामवासियों का कहना है कि घनी आबादी के लगभग 400 मीटर क्षेत्र में सडक की चौड़ाई 20 मीटर की बजाय 17 मीटर रखी जा सकती है.
ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में सडक चौड़ीकरण से प्रभावित देवेन्द्र प्रताप सिंह, भूपेंद्र दुबे, संकठा सिंह, शिवेश्वर सिंह, प्रेमेन्द्र सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, राकेश सिंह, तारकेश्वर नाथ पाण्डेय, अरुण पाण्डेय, गौरव सिंह, अविलेश रघुवंशी, राधेश्याम गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं . इसके साथ ही प्रभावित 60 से अधिक लोगों ने जनसुनवाई पोर्टल पर सडक के चौड़ीकरण कार्य को रोके जाने की शिकायत प्रस्तुत की है और तत्काल चौड़ीकरण कार्य को प्रारंभ करने का निवेदन किया है.

सुभाष शास्त्री के साथ
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी