यातायात नियमों के पालन कराने हेतु छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराई
यातायात नियमों के प्रति छात्र छात्राओं को किया जागरूक
पीलीभीत 08 नवम्बर 2024/ आज दिनांक 08.11.2024 को विद्यालय नत्था देवी स्मारक इंटर कालेज में यातायात माह के अंतर्गत छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित विषय पर जागरूकता प्रदान करने हेतु यातायात गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जनपदीय नोडल अधिकारी इन्तजार खान एस एन इंटर कॉलेज के द्वारा छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित विषय पर जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। और ऐसे छात्र जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है व जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है वह वाहन कदापि न चलाएं। इसी अवसर पर टीएस आई सुभाष चन्द्र ने भी छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि जो भी छात्र जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है और वाहन चलाते समय पकड़े गए तो माता-पिता के साथ साथ नाबालिग छात्र पर भी कार्यवाही की जायेगी। ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार ने भी छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि आज कल सबसे अधिक दुर्घटनाएं वाहन चालकों की ज़रा सी लापरवाही की वजह से हो रहीं हैं व्यक्ति अगर समय से पहले निकले और कम स्पीड से वाहन चलाये व ओवरटेक न करे तो दुर्घटनाएं कम हो सकती हैं। कांस्टेबल मोहित कुमार राना ने भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर जिला सड़क सुरक्षा नोडल इंतजार ख़ान ने सभी छात्र छात्राओं व शिक्षकों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजबीर ने समस्त अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षक राकेश कुमार मिश्रा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।