लापता युवक भाई ने दर्ज कराई गुमशुदगी पूरा मामला जनपद पीलीभीत कोतवाली क्षेत्र बीसलपुर के ग्राम ईटारोड़ा का है।

34

खबर उत्तर प्रदेश की जनपद पीलीभीत से है।

जनपद पीलीभीत कोतवाली क्षेत्र बीसलपुर के ग्राम ईटारोड़ा के मुकेश कुमार द्वारा दिया गया शिकायती पत्र।

जिसमें पीड़ित के द्वारा बताया गया कि प्रार्थी का छोटा भाई आशीष कुमार पुत्र श्री श्रीकृष्ण निवासी ग्राम ईटारोड़ा अपनी ननिहाल बुढ़ानपुर थाना निगोही जिला शाहजहांपुर में गया था और वहां 4-5दिन रहकर बापस आया लेकिन वह आज तक घर नहीं आया। प्रार्थी ने अपनी रिश्तेदारी में फोन करके उसके वारे जानकारी ली मगर कुछ भी पता नहीं चला।तब प्रार्थी ने कोतवाली बीसलपुर में 16-11-2024को गुमशुदगी की सूचना दी और बताया प्रार्थी के भाई आशीष कुमार को दौरा पड़ता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ahn media nawabganj Bareilly ——के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।