पीलीभीत परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 29.01.2024 से जनपद के समस्त ब्लाक स्तरीय चिकित्सालयों एवं नगरी क्षेत्र में सारथी वाहन का संचालन किया गया
जोकि ब्लाक के राजस्व ग्राम एवं नगरीय क्षेत्र के सभी मोहल्लों में जाकर जनमानस को परिवार नियोजन के साधन अपनाकर परिवार को छोटा रखने के प्रति जागरूक करेगा। उक्त सारथी वाहन का संचालन 01 फरवरी 2024 तक किया जायेगा। इसी क्रम में आज मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से दो सारथी वाहनों को मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सारथी वाहन को गुब्बारों एवे परिवार नियोजन से सम्बन्धित बैनरों से सजाया गया। उक्त दोनों सारथी वाहन नगर क्षेत्र के सभी मोहल्लों में जानकर परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के विषय में प्रचार प्रसार करेगे। सारथी वाहन के माध्यम से जनमानस को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जागरूक किया जायेगा। जनपद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता वाहन सारथी वाहन में परिवार नियोजन की रोचक थीम पर गीतों एवं पम्पलेट वितरित कर लोगों को परिवार नियोजन के साधनों को अपनाकर अपने परिवार को सीमित रखने के लिये प्रेरित किया जायेगा। नगरीय आशा बहनों द्वारा सारथी वाहन के माध्यम से इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधनों को भी वितरित किया जायेगा।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरिदत्त नेमी, जिला कार्यक्रम मो0 नाजिर, जिला परिवार नियोजन प्रबन्धक अमित शर्मा, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता नितित गंगवार, जिला समन्वयक आर0बी0एस0के0, मो0 जुबैर, टी0एस0यू0 प्रतिनिधि डॉ0 रीता झा, सहायक शेध अधिकारी संजय सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।