अटल बिहारी वाजपेई नाइलिट विस्तार केन्द्र पीलीभीत का उद्घाटन ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज में किया गया।

35

अटल बिहारी वाजपेई
नाइलिट विस्तार केन्द्र पीलीभीत का उद्घाटन ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज में किया गया।

पीलीभीत 23 दिसम्बर 2024/ मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिक मंत्रालय भारत सरकार श्री जितिन प्रसाद, मा0 राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिले श्री संजय सिंह गंगवार, जिलाध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह, बरखेडा विधायक स्वामी प्रवक्तानन्द एवं जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने
अटल बिहारी वाजपेई
नाइलिट विस्तार केन्द्र पीलीभीत का उद्घाटन ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज में किया गया।
उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण पहल उभरती प्रौद्योगिकियों में अत्याधुनिक प्रयोगशाला और प्रशिक्षण सुविधाओं के साथ पीलीभीत और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं और समाज को सशक्त बनाने की दिशा में एक और कदम है। अटल बिहारी वाजपेयी विस्तार केन्द्र के उद्घाटन समारोह के साथ मा0 मंत्री ने नव विकसित परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं का निरीक्षण किया। मा0 मंत्री जी औपचारिक रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सुरक्षा पर केन्द्रित प्रशिक्षण कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा जैसे जटिल विषय की जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रशिक्षु आसपास के स्कूलों और काॅलेजों के छात्र भाग ले। नाइलिट के तहत ओ0लेवल और सीसीसी जैसे पाठयक्रम में नये नामांकित छात्र/छात्राओं को इन कोर्स का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र में ब्लाॅकचेन, साइबर सुरक्षा क्लाउड क्म्प्यूटिंग आदि जैसी उभरती तकनीकों में प्रशिक्षण प्रदान करेगा। जो कौशल विकास मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त हैं और रोजगार के क्षेत्र में अग्रणी है। युवाओं के कैरियर में प्रगति देखने को मिलेगी। ओ0 लेवल, ए0 लेवल व सीसीसी विभिन्न राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा मान्य प्राप्त है और प्रदेश में विभिन्न राज्य स्तरीय परीक्षाओं के लिए अनिवार्य है। ओ. लेवल पाठ्यक्रम छात्रों को कम्प्यूटर मरम्मत और रखरखाव के क्षेत्र में नौकरी/रोजगार पाने या स्वयं का स्टार्टअप शुरू करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि जो छात्रों को अपने उद्योग/स्टार्टअप को सशक्त बनाने और नौकरी के कई अवसर प्राप्त करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा नवनिर्मित केन्द्र में एसी/एसटी छात्रों को निःशुल्क प्रशिक्षण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नाइलिट पाठयक्रम से छात्र स्वयं को स्व-रोजगार योग्य भी बन सकते है। प्रशिक्षित छात्र ग्राम स्तर के उद्यमी बन सकते है और आईटी एक्सक्यूटिव, आईटी सहायक, जूनियर प्रोग्रामर, प्रयोगशाला सहायक, शिक्षा आदि के रूप में नौकरियां/रोजगार प्राप्त कर सकते है। इस पाठयक्रमों को पूरा करने वाले छात्र कम्प्यूटर हार्डवेयर कार्यों और आईटी तथा ई-गवर्नेस सेवाओं के लिए अपना स्वयं का व्यवसाय/प्रतिष्ठान भी शुरू कर सकते है, जिससे प्रधानमंत्री के अन्त्योदय एवं स्वावलम्बन के विचार को धरातल पर लाया जा सकेगा। नाइलिट पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए सोशल मीडिया, प्रिन्ट मीडिया, अपनी आधिकारिक वेबासाइट और पैम्फलेट सहित विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से विज्ञापन जारी करता है। छात्र थ्प्त्ैज् ब्व्डम् थ्प्त्ैज् ळम्ज् के आधार पर केन्द्र पर जाकर एवं सीटों की उपलब्धता के आधार पर नाइलिट के आॅनलाइन छात्र पोर्टल के माध्यम से प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश के लिए किसी परीक्षा की आवश्यकता नहीं है। नाइलिट छात्रों को उद्यमशीलता कौशल प्रशिक्षण देता है कि ताकि छात्र अपना स्टार्टअप शुरू कर सकें। अटल बिहारी बाजपेयी नाइलिट विस्तार केन्द्र पीलीभीत के द्वारा आसपास के किसानों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं आदि को विशेष डिजिटल कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
इस अवसर पर नाइलिट के महानिदेश डाॅ0 मदन मोहन त्रिपाठी एवं नाइलिट गोरखपुर निदेशक डाॅ0 डी.के. मिश्रा उपस्थित रहे।