अनुप्रिया पटेल को पुनः मंत्री बनने पर अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ निकाली विजय जुलूस* *कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई*

62

*अनुप्रिया पटेल को पुनः मंत्री बनने पर अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ निकाली विजय जुलूस*

*कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई*

*वाराणसी: रोहनिया।*
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को भारत सरकार द्वारा पुनः मंत्री बनाए जाने के उपलक्ष में अपना दल एस के जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल के नेतृत्व में रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कनेरी मोहन सराय स्थित वाराणसी जिला कार्यालय पर प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच धीरेंद्र सिंह सोनू तथा प्रदेश सचिव डॉ महेंद्र सिंह पटेल की उपस्थिति में जिले के कोने-कोने से आए हुए पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ ने डॉ सोनेलाल पटेल सहित सभी महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत ढोल नगाड़े के साथ विजय जुलूस निकाली।यह विजय जुलूस कार्यालय से प्रारंभ होकर मोहन सराय चौराहे से होते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा डॉक्टर सोनेलाल पटेल अमर रहे, अपना दल एस जिंदाबाद, अनुप्रिया पटेल तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं आदि नारा लगाते हुए पुनः कार्यालय पर वापस आकर समाप्त हुआ। जहां पर ढोल नगाड़े की थाप पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नाचते हुए झूम उठे और अंत में मिठाई वितरण किया गया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच धीरेंद्र सिंह सोनू के जन्मदिन पर केक काटकर उनको ढेर सारी बधाई देते हुए दीर्घायु होने की कामना किया।कार्यक्रम प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच धीरेंद्र सिंह सोनू, प्रदेश सचिव डॉ महेंद्र सिंह पटेल,आनंद प्रकाश ,डॉ वीरेंद्र वर्मा, उदय प्रताप प्रधान, अनीता पटेल ,रीना वर्मा, दुर्गावती पटेल, डॉ. सुनीता, सियाराम पटेल,राजकुमार पटेल, श्री रोमन मास्टर ,ओम प्रकाश सिंह, सुनीता पटेल,राजकुमार वर्मा, दिनेश पटेल, डॉ प्रेम, जगत नारायण, सुभाष मास्टर, दीपक पटेल इत्यादि पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण शामिल रहे।

सुभाष शास्त्री के साथ
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी