आज उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा0सदस्य श्री मती पुष्पा पाण्डेय जी की अध्यक्षता में गोमती सभागार में समीक्षा बैठक हुई संपन्न।

52

पीलीभीत 11 दिसंबर 2024/*आज उoप्रo राज्य महिला आयोग की मा. सदस्य श्रीमती पुष्पा पाण्डेय जी की अध्यक्षता में जनपद स्तर के अधिकारियों के साथ गोमती सभागार विकास भवन में समीक्षा बैठक व जनसुनवाई की गई* सर्वप्रथम महोदया के आगमन पर जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदया प्रगति गुप्ता द्वारा शॉल पहनाकर स्वागत किया गया ततपश्चात जनसुनवाई प्रारम्भ की गई महोदया ने पूरनपुर की एक पीड़ित महिला की समस्या को सुना जिसके द्वारा अवगत कराया गया कि पति व ससुराल द्वारा पीड़ित महिला के तीन बेटियां हैं जिनकी शिक्षा रोक दी गई है जिसमें महोदया ने
बीएसए पीलीभीत को बच्चियों के एडमिशन के निर्देश दिए कुल कुल 16 शिकायतें प्राप्त हुई 4 शिकायतें आवास से सम्बंधित थीं जिनको सम्बंधित अधिकारी को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, 6 शिकायतें महिलाओं की पति पत्नि विवाद घरेलू हिंसा से सम्बंधित शिकायतों में तत्काल सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया वृद्धा पेंशन, बिकलांग पेंशन , साठ साला पेंशन के प्रकारण त्वरित निस्तारित किये गए इसके पश्चात् समीक्षा की गई जिसमें जिला पंचायत राज़ अधिकारी प्रतिनिधि को जनपद के समस्त पंचायत भवनो में कार्य गंभीरतापूर्वक कराये जाने के निर्देश दिए जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी को लंबित पेंशन प्रकरण पर आधार परमाणीकरण के निर्देश दिए गए उपायुक्त स्वतःरोजगार को स्वयं सहायता समूहों को अधिक से अधिक सक्रिय करने हेतु निर्देशित किया गया तत्पश्चात समस्त अधिकारियों को सरकारी द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को लाने हेतु सख्त निर्देश दिए गए इसके पश्चात् महोदया ने जिला जेल महिला बैरक का निरीक्षण किया जहाँ सभी व्यवस्थाएं कुशल पायी गई जेल अधीक्षक व जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जेल में महिला कैदियों को रोजगार सम्बन्धी प्रदान कराएं जिससे महिलाएँ भविष्य में रोजगार कर जीविकोपार्जन को भली भांति सुचारु रूप से चला सकें, इसी क्रम में एक बच्चे को महोदया ने उपहार भेंट कर उससे प्रेमपूर्वक वार्ता भी की इसके पश्चात् चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 कार्यालय का निरीक्षण किया गया जहाँ समस्त स्टॉफ उपस्थित पाया गया व अन्य व्यवस्थाएं कुशल पायी गईं साथ ही समस्त स्टॉफ को बच्चों की 24/7 सेवा करने के निर्देश दिए एवं चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्यों का रिकॉर्ड रखने हेतु सुझाव दिए इसके पश्चात् वन स्टॉप सेंटर का औचक निरिक्षण किया गया जहाँ सर्वप्रथम वन स्टॉप सेंटर की महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी में स्टॉफ से वार्ता की केसों के आवागमन रजिस्टर व केस पंजिका का अवलोकन किया इसके साथ ही शेल्टर में अल्पावासित 2 पीड़िताओं से वार्ता कर उनके प्रकरण को जाना व उनके निस्तारण के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता व केंद्र प्रसाशिका तृप्ति मिश्रा को निर्देशित किया एवं समस्त व्यवस्थाएं उचित पाई गईं इसी क्रम में एक केस की सुनवाई की जिसमें सीओ बीसलपुर को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया इसी क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी, एसडीएम सदर व एसीएमओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी व संरक्षण अधिकारी, केंद्र प्रसाशिका व अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।

  1. Ahn media nawabganj Bareilly——के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।