Ahn news रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार ———पीलीभीत 05 जनवरी 2024/ जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सृजन योजना नगर पंचायत पकडिया नौगवां के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु अनुदान संख्या-37 नई परियोजनाओं की डी0पी0आर0 प्रस्ताव के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक कलेक्टेªट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त योजना के अन्तर्गत नगर पंचायत पकड़िया नौगवां में 07 कार्य कराये जाने हैं। वार्ड संख्या-01 में सी0सी0 रोड़ अटल की दुकान से गनेश प्रसाद की दुकान तक, वार्ड संख्या-14 में नाला निर्माण कार्य नगर पंचायत कार्यालय रोड़ से अबरार के मकान तक, वार्ड संख्या-09 में नाला निर्माण कार्य ताहिर खान के मकान से शमीउल्ला के मकान तक, वार्ड संख्या-03 में नाला निर्माण कार्य महावीर सिंह के मकान से पूरनपुर रोड़ तक, वार्ड संख्या-07 में नाली निर्माण कार्य गुरूद्वारा से परमेश्वरी दयाल के मकान से मुकेश के मकान तक, वार्ड संख्या-06, 11 में इण्टरलांकिग सड़क निर्माण कार्य सरताज के मकान से अजहर कपड़ा फैक्ट्री तक एवं वार्ड संख्या-05 में सड़क मरम्मत कार्य रेलवे क्रासिंग से काशीराम कालोनी तक कार्य कराये जाने हैं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री नगर सृजन योजनान्तर्गत 07 कार्यों को कराने स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री रामसिंह गौतम, नगर मजिस्टेªट श्री सुनील कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी, जिला अर्थ एवं सांख्याधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।