आज जनपद पीलीभीत में मलेरिया की अब तक 48948जांचे हो चुकी है जिनमें अब31 मरीज पाये गये है।

14

Ahn news रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार ———–पीलीभीत 25 अगस्त 2023/ वर्तमान में वेक्टर जनित रोगो जैसे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, फाइलेरिया एवं जे0ई0/ए0ई0एस0 आदि रोगां के संचरणकाल में दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही जैसे लार्वानाशक का छिडकाव, सोर्सरिडक्शन एवं फाॅगिंग आदि के साथ उपचारात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत प्रभावित ग्राम/मोहल्लों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, जिसमें आशा द्वारा घर घर जाकर बुखार के रोगियों को स्वास्थ्य शिविर में लाया जाता है जहाॅ तत्काल उनकी जांच कर धनाॅत्मक पाये जाने पर शिविर में उपचार प्रदान किया जा रहा है।
आज जनपद में मलेरिया की 48948 जांचे हो चुकी है जिसमें अबतक 31 मलेरिया के रोगी प्रकाश में आ चुके है जिसमें सभी को समूल उपचार प्रदान किया जा चुका है। मलेरिया के ब्लाकवार केसों के दृष्टिगत ब्लाॅक ललौरीखेडा में 11, न्यूरिया 03, बिलसण्डा 09, बीसलपुर 02, बरखेडा 02, अमरिया 03 व नगर क्षेत्र पीलीभीत में 01 मलेरिया के रोगी प्रकाश में आ चुके है।
इसी क्रम में अब तक जनपद में डेंगू के 29 सस्पेक्टेड रोगी प्रकाश में जिनमें 04 रोगियों में डेंगू की पुष्टि हुई है जिसमें नगर क्षेत्र 02, बरखेडा 01 एवं बिलसण्डा से 01 रोगी प्रकाश में आ चुके हैं। फाइलेरिया के 04 रोगी पाए गए।
इस क्रम में जहाॅ से भी डेंगू अथवा मलेरिया का कोई भी रोगी प्रकाश में आता है तो तत्काल वहाॅ मुख्य चिकित्साधिकारी के स्तर से मलेरिया एवं आई0डी0एस0पी0 टीमों को भेजा जाता है और सम्बन्धित सीएचसी से स्वास्थ्य शिविर लगाने हेतु चिकित्सकीय टीम भेजी जाती है।