विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यों की समीक्षा।
वंचित पात्रों तक पहुंचाएं योजनाओं का लाभ।
पीलीभीत 08 जनवरी 2024/भारत सरकार के वाणिज्य विभाग के निदेशक एवं वीबीएसवाई (विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला प्रभारी अधिकारी श्री आनन्द भास्कर जी की अध्यक्षता में आज जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान उन्होंने अबतक विकसित भारत संकल्प यात्रा किन किन ग्रामों में की जा चुकी है और इस दौरान कितने लाभार्थियों को किन किन योजनाओं का लाभ दिया गया इस सम्बन्ध में जानकारी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से योजनाओं का प्रचार प्रसार कर वंचितो को योजनाओं का लाभ देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कार्यक्रम का सफल आयोजन कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाए, ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। विकसित भारत संकल्प यात्रा में आमजन को योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि वहां पर स्वास्थ्य जांच कैंप लगाए जाएं। इसके साथ ही लोगों के आयुष्मान कार्ड, पेंशन आदि संबंधी कार्य को करने के लिए भी व्यवस्था की जाए। जनता से सीधे जुड़े विभाग जैसे कृषि, उद्यान, समाज कल्याण विभाग आदि विभागों के अधिकारी भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान साथ रहें और लोगों को अपने विभाग की योजनाओं से संबंधित जानकारी दें, जिससे पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के स्कूलों में नाम नहीं लिखे हैं उनके नाम स्कूल में लिखा जाए। अभी भी ऐसे पात्र लाभार्थी वंचित है, जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बन सके हैं ऐसे लाभार्थियों के कार्ड इस दौरान बनाए जाएं या जिनका किसी अन्य योजना का लाभ किसी कारणवश अभी तक नहीं प्राप्त हुआ है उनको योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में ज्यादा से ज्यादा पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण कराकर उन्हें इसका लाभ दिलाया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार आपके द्वार के तौर पर विकसित भारत यात्रा के दौरान कार्य किया जा रहा है, पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण कराकर योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आलोक कुमार, उप जिलाधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उपायुक्त उद्योग, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।