आज जनपद बरेली तहसील क्षेत्र नवाबगंज में आग के हवाले हुई किसानों की लगभग 24वीघा गेहूं की फसल जिससे किसान हुआ परी तरह बर्बाद।

12

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।

जनपद बरेली तहसील क्षेत्र नवाबगंज में आग हवाले हुई किसानों की 24वीघा गेहूं की फसल जिससे किसान हुआ पूरी तरह से बर्आबाद ।

अधूरी आग बुझाकर लौटी फायर ब्रिगेड की टीम , किसानों का 24 बीघा गेहूं हुआ राख, अग्नि शमन केन्द्र के पास ही हुआ हादसा
नवाबगंज । आज दोपहर में गरगइया स्थित अग्नि शमन केन्द्र के नजदीक बाबू अंसारी के गेहूं कटे खेत ( नरई ) में आग लग गई । सूचना पर नजदीक स्थित अग्नि शमन केन्द्र से फायर ब्रिगेड की टीम कुछ ही मिनटों में पहुंच गई आनन फानन आग की लपटें बुझा और गेंहूं के फूस में आज सुलगती छोड़ वापस होने लगी । ग्रामीणों ने फूस में सुलगती चिंगारियों को बुझाने को कहा तो टीम ये कहकर कि इसे अब स्वयं ही बुझा लेना , वापस हो गई ।
इसी दौरान फूस की चिगारी चकमार्ग पार कर गेहूं के खेत में पहुंच गई और देखते ही देखते विकराल हुई आग में इकबाल के पुत्र अबरार की बारह बीघा गेहूं की फसल स्वाहा हो गई । सूचना पर पहुंचे एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय , तहसीलदार दुष्यंत प्रताप सिंह , कोतवाल राहुल सिंह व लेखपाल योगेश भी मौके पर पहुंच गए और इन अधिकारियों ने तुरन्त ही अग्नि शमन टीम को बुलवाकर आग पर काबू कराया । अग्नि शमन अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को बताया कि पानी समाप्त होने के कारण ही टीम दोबारा पानी लेने के लिए लौटी थी ।

Ahn media nawabganj Bareilly—– के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।