आज जनपद बरेली तहसील नवाबगंज ग्राम पंचायत बहोर नगला से 150कावड़ियों निकला जत्था।

13

Ahn news रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार ———आज जनपद बरेली तहसील नवाबगंज ग्राम पंचायत बहोर नगला से निकाला कांवड़ियों का जत्था महंत पूर्व प्रधान निरंजन सिंह , कपूरी महंत कुलदीप सिंह के नेतृत्व में ग्राम बहोर नगला से लगभग डेढ़ सौ कांवरथी कछला जल लेने के लिए रवाना हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद दिवाकर के साथ हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष हरिपाल सिंह, नगर अध्यक्ष अनिल गुप्ता सशक्त हिंदू समाज सेवी , नीटू गुप्ता नगर उपाध्यक्ष, राम दर्शन गोला नगर मंत्री ,बृजेश सक्सेना, राकेश सक्सेना हिंदू जागरण मंच की नगर कार्यकारिणी ने ग्राम बाहोर नगला से 150 से ज्यादा कांवरिये कछला जल लेने के लिए गए हैं शुभकामना और मंगल कामना के साथ हर हर महादेव के द्वार सोमवार को ईद मंदिर पर जलाभिषेक किया जाएगा।