आज जनपद बरेली तहसील नवाबगंज में क्रिसमस के पर्व पर इकलौते परिवार व जीजस मैरी इंटर कॉलेज के एम डी आनंद सैमसन को दी बधाई।

77

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।

जनपद बरेली के नवाबगंज मे क्रिसमस के पर्व पर इकलौते परिवार व जीजस मैरी इंटर कॉलेज के एम डी आनंद सैमसन को दी बधाई

 

नवाबगंज। नगर इकलौते परिवार जीसज मेरी इंटर कॉलेज के एम डी आनंद सैमसन को नगर के गड़मान्य लोगों ने बधाई दी । वहीं स्कूल परिसर को क्रिसमस ट्री और अन्य सजावट की वस्तुओं से सजाया गया।छात्राओं ने नृत्य, नाटक ,और गीत जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया । बच्चों ने सांता क्लाज की रंग-बिरंगी ड्रेस पहनी। विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए , जिसमें छात्राओं ने ईसा मसीह के जन्मदिवस को नाटक के माध्यम से दर्शाया। विद्यार्थियों ने ईसा मसीह के जीवन पर आधारित कार्यक्रम और जिंगल की प्रस्तुति दी। स्कूल परिसर ‘जिंगल बेल्स जिंगल बेल्स, देखो आया है…’ गीतों से गूंज उठा। छात्रा अनूषा नक़वी ने भाषण के माध्यम से ईशा मसीह के जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यालय में क्रिसमस के मौके पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें क्रिसमस ट्री मेकिंग, सेंटा क्लॉज, जिंगल बेल्स,सेंटा क्लॉज कैप मेकिंग, आदि प्रमुख रहे। स्कूल की प्रधानाचार्यों ने सभी को क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं दीं और प्रभु यीशु के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से उनके आदर्शो पर चलने का आह्वान किया और छात्राओं को अच्छे और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया।उन्होंने कहा कि क्रिसमस का पर्व हमें प्यार , दया और आपसी सदभाव का संदेश देता है ।उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि हमें हर धर्म को एक समान मानना चाहिए। स्कूल में इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में स‌द्भावना, एकता, भाईचारे की भावना पैदा होती है। साथ ही उन्हें भारतीय संस्कृति के बारे में जानने का अवसर मिलता है।

इस अवसर पर नगर के गड़मान्य वार ऐसोशियन के पूर्व अध्यक्ष सुधाकर लाल रस्तोगी, रियाज़ रियाज़ अंसारी, विनोद गुप्ता, प्रेम रस्तोगी, मुन्ना पांडे, संजीव गुप्ता, जीतू चड्डा, अरविन्द गुप्ता सर्वेश उपाध्याय आदि लोगों ने बधाई दी।

Ahn media nawabganj Bareilly के लिए शैलेन्द्र गंगवार की  खास रिपोर्ट।