आज जनपद बरेली में एप्जा संगठन की मीटिंग का आयोजन किया जिसमें सरदार अरविन्दर सिंह जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया और जिला उपाध्यक्ष खेमपाल गंगवार मनोनीत किया गया।
अखिलेश उपाध्याय को नबावगंज तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया ।
नवाबगंज । एप्जा ( आल इण्डियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन ) के प्रदेश कोआर्डिनेटर अनुराग सारथी ने दैनिक आज के संवाददाता अखिलेश उपाध्याय उर्फ सर्वेश को तहसील नवाबगंज का अध्यक्ष मनोनीत किया है । इसके साथ ही सुमित कश्यप को संगठन का तहसील प्रभारी मनोनीत किया गया है ।
महानगर के एक निरीक्षण भवन में हुई संगठन की बैठक में इनके साथ ही सरदार अरविन्दर सिंह मिक्की को संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
वहीं दूसरी तरफ एप्जा प्रदेश चीफ कोआर्डिनेटर सारथी ने बताया है कि हमारे पत्रकार साथियों के साथ जो अत्याचार हो रहा है उसे हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। एप्जा संगठन के सदस्य के किसी भी तरह का अत्याचार या झूठा मुकदमा लिखा जाता है तो हमारा संगठन हर तरह से लड़ाईं लड़ेगा।
Ahn media nawabganj Bareilly —–के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।