Ahn news Bareilly रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार —–आज ग्राम हरहरपुर मटकली में भाजपा किसान मोर्चा की ग्राम परिक्रमा यात्रा का समापन समारोह का किया गया आयोजन जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक डॉ एम पी आर्य,। जनपद बरेली विकास खंड नबावगंज ग्राम पंचायत हर हरपुर मटकली में भाजपा किसान मोर्चा ग्राम परिक्रमा यात्रा का समापन समारोह का किया गया आयोजन जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक डॉक्टर एमपी आर्य जी।
विशिष्ठ अतिथि किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ सुरजीत सिंह यादव जी, नि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केहरी सिंह जी थे समारोह मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवाबगंज विधायक का फूल मालाओं , पटका तथा पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया स्वागत से गदगद डॉ आर्य ने ने कार्यकर्ताओ का धन्यवाद किया और मोदी एक्ससरकार की किसान हितैषी योजनाओं की तारीफ करते हुए ट्यूबबैल की बिजली बिल माफी , गन्ना मूल्य वृद्धि, तथा वर्तमान में सौर ऊर्जा के समरसेविल पर सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी के बारे में बताया। विशिष्ठ अतिथि डॉ यादव ने कहा कि सरकार द्वारा मिल रही किसान सम्मान निधि ने किसानों को सूद खोर के चंगुल से निजात दिलाई है पुराने सरकारों के समय किसान खाद, पानी के लिए के लिए सूद पर कर्जा लेकर खाद पानी लगाता था फसल तैयार होने पर आधी से ज्यादा फसल सूदखोर ले जाता था पर अब किसान सम्मान से किसान सम्मान निधि के मिले पैसे से अपना खाद पानी लगाता है। कार्यक्रम के पश्चात ग्राम परिक्रमा कर किसानों के उपलब्धियों के पत्रक वितरित किए।कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा नितिश उपाध्याय ने किया इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केहरी सिंह , नि जिला अध्यक्ष राम पाल गंगवार, नितिश उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र पटेल, हरपाल मौर्या, धीरज साहू, मुकेश शर्मा, राजीव गंगवार, नत्थू लाल आर्य,राजकुमार द्विवेदी, जमुना प्रसाद कश्यप, आदि बडी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।।