आज जनपद बरेली विकास खंड भदपुरा ग्राम पंचायत बिहारीपुर अब्दुल रहमान में उपजिलाधिकारी नबावगंज ने ग्राम सभा की भूमि को कराया कब्जा मुक्त और जल जीवन मिशन शक्ति योजना के द्वारा बनाई जा रही पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू कराया।

51

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।
जनपद बरेली विकासखंड भदपुरा ग्राम पंचायत बिहारीपुर अब्दुल रहमान में ग्राम सभा की भूमि पर ग्रामीणों के द्वारा किया गया था अवैध कब्जा ।
जिसके लिए आज एसडीएम नवाबगंज फोर्स के साथ पहुंचे और कब्जा मुक्त कराया।
और काफी समय से विवाद में चल रही पानी की टंकी का निर्माण कार्य कराया ।
एसडीएम सहाब ने बताया पानी की टंकी को लेकर विवाद चल रहा था। आज हमने समाधान कराया और पानी की टंकी का निर्माण कार्य कराया।
प्रधानमंत्री जी का यह प्रोजेक्ट है। जिसके लिए सभी लोग जल जीवन मिशन शक्ति योजना के नाम से जानते हैं ।
इसका उद्देश्य यह की लोगों को स्वच्छ जल मिल सके ।और हर घर में जल पहुंचाया जाये ।
इस के लिए शासन प्रशासन हमेशा सेवा में तैयार रहता है।

इस मौके पर एसडीएम नबावगंज, तहसीलदार नबावगंज, हल्का लेखपाल,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।
Ahn news Bareilly शैलेन्द्र गंगवार के यशपाल सिंह की रिपोर्ट।