Ahn news Bareilly रिपोर्ट शैलेन्द्र ———-जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता दिव्यांगजनों की रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।
पीलीभीत सूचना विभाग 19 मार्च 2024/आज दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के साथ मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में लोकसभा चुनाव में दिनांक 19.04.2024 को शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया गया। 50 दिव्यांगजनों की ट्राइसाइकिल व मोटराईज्ड ट्राइसाइकिल सहित व मूकबधिर दिव्यांगजनों की रैली को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाई गई। रैली आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र से प्रारम्भ होकर छतरी चैराहा व सुनगढी थाने होते हुये गांधी स्टेडियम पर समाप्त हुई। रैली के समापन पर गांधी स्टेडियम में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जनपदीय स्वीप कोआर्डिनेटर इन्तजार खान के द्वारा दिव्यांगजन मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता ग्रीटिंग कार्ड बाटंकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी ऋतु पूनिया, उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जनपदीय स्वीप कोर्डिनेटर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एवं जिला क्रीडा अधिकारी मौजूद रहे।