आज दिनांक 04-11-2024को जनपद बरेली तहसील नवाबगंज में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन जिसमें डीएम व एसएसपी ने जनता की समस्याओं को सुना।

238

डीएम व एसएसपी ने नवाबगंज में सुनी लोगों की शिकायतें।  खबर उत्तर प्रदेश की जनपद बरेली से है।

जनपद बरेली तहसीलना तहसील नवाबगंज में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिसमें डीएम व एसएसपी ने जनता की समस्याओंके लिए सुना।

  1. नवाबगंज | बीते शनिवार को अवकाश होने के कारण सोमवार को नवाबगंज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें डी एम व एस एसपी ने लोगों की शिकायतें सुनकर उनके निराकरण के आदेश दिए
    नवाबगंज तहसील में आयोजित समाधान दिवस में डीएम रविन्द्र कुमार व एसएसपी अनुराग आर्य ने लोगों की शिकायतें सुनी। डीएम के समक्ष कुल 90 लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसमें से 5 शिकायत का निस्तारण मौके पर करा दिया गया। जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम का गठन कर मौके पर जाने का आदेश दिया गया। डीएम ने शिकायतें सुनते हुए मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतें लंबित न रखी जायें। सभी शिकायतों को गम्भीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। डीएम ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसएसपी ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनकर संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए।
    किसानों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस मे शिकायत की जिसमे बताया कि ओसवाल चीनी मिल से गन्ने का भुगतान करने, धान क्रय केंद्रों ऑनलाइन कराने के लिए परेशान करने कों लेकर शिकायत व वईपास रोड स्तिथ धर्म कांटे पर किसानों कि सेकड़ों ट्रॉली सस्ती खरीद कों लेकर शिकायत कि व आवारा पशुओं कों गौशाला भिजवाने के लेकर शिकायत कि गई
    गौ सेवक दीपक पंडित ने नगर मे गौशाला बनबाए जाने कों लेकर ज्ञापन दिया
    वहीं डीएम व एस एसपी ने 70 शाल से ऊपर मुनेन्द्र पाल शर्मा व उनकी पत्नी सोमबती शर्मा कों आयुष्मान कार्ड दिए गए |।                                                                  Ahn media Bareilly———— रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार।