आज दिनांक 1 दिसंबर 2024 को जिला अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने तहसील सदर क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र न्यूरिया अचौक निरीक्षण किया ।

62

पीलीभीत आज दिनांक 01 दिसंबर 2024/जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने आज तहसील सदर क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र न्यूरिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर मौके पर उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टाफ रजिस्टर चेक सहित अन्य अभिलेखों को चेक किया। इसके साथ ही संस्थागत प्रसव व मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य एवं उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली ।

उन्होंने कहा कि डॉक्टर समय पर उपस्थित रहते हुए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे कि आम जनमानस को असुविधा न हो। अस्पताल में दवाइयां के उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Ahn media navabganj Bareilly के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।