आज दिनांक 25-09-2024को जनपद बरेली विकासखंड नवाबगंज में महिला शक्ति संगठन का किया गया आयोजन जिसमें 10गांव की 80महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

126

“नवाबगंज ब्लॉक में हुई महिला शक्ति संगठन की ब्लाक स्तरीय बैठक”
आज दिनांक 25 .09.2024 को महिला शक्ति संगठन की बैठक नवाबगंज ब्लाक के सभागार में आयोजित की गई जिसकी शुरुआत रिजवान जी के द्वारा अपने और संस्था के परिचय के साथ की गई। जिसमें नवाबगंज ब्लाक के 10 गांव की 80 महिलाओ ने प्रतिभाग किया। बैठक में विकासखंड अधिकारी महेश चंद्र शाक्य जी और उप विकास खंड अधिकारी आशीष कुमार भटनागर जी उपस्थित रहे । जिसमे उप विकास अधिकारी आशीष कुमार जी ने बताया कि अभी हमारे ब्लॉक में आवास आये हुए हैं और उसकी लिस्ट बनाई जा रही है जो लोग पात्र हैं वह लोग इसमें अपना नाम जुड़बा सकतें हैं। इस बैठक में महिलाओ को सगंठन के महत्त्व,सगंठन के उद्देश्यों और सगंठन के ढांचे पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। संगठन के कोष को जमा करने को लेकर चर्चा की गई और किस प्रकार से संगठन के कोष से हिंसा से पीड़ित महिलाओं या गरीब परिवार की मदद की जाती है इस पर विस्तार पूर्वक महिलाओं को बताया गया । कमलेश दीदी के द्वारा वन स्टॉप सेंटर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई की वन स्टॉप सेंटर का पूरा नाम आपकी सखी वन स्टॉप सेंटर है और इस केंद्र में एक ही छत के नीचे पीड़ित महिला या किशोरी को सारी सुविधाएं दी जाती हैं यहां पर पीड़ित महिला या किशोरी के लिए महिला पुलिस चौकी यदि किसी प्रकार की चोट उसको लगी है तो उसके लिए नर्स ,डॉक्टर की सुविधा और 5 दिन रहने की सुविधा दी गई है। यहां पर पीड़ित महिला की काउंसलिंग की जाती है । दोनों पक्षों को बुलाकर उनको समझाया जाता है,महिला वकील की सुविधा दी जाती है। वन स्टॉप सेंटर में दहेज उत्पीड़न ,घरेलू हिंसा बलात्कार छेड़छाड़, बाल विवाह, इत्यादि पीड़ित महिलाओं की मदद की जाती है। जिससे कि किसी भी महिला के साथ हिंसा न हो और उसे न्याय मिल सके। किसी का परिवार न टूटे और किसी भी महिला के साथ कुछ गलत ना हो और आसान तरीके से उस महिला को न्याय मिल सके इस प्रकार से काफी विस्तार पूर्वक वन स्टॉप सेंटर में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर महिलाओं को जानकारी दी और प्रियंका के द्वारा हेल्प लाइन नंबर 1098,181, 1090 बताया गया और साथ ही मौलिक अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया गया।
साकार संस्था के सहयोगि प्रियंका और मिथलेश के द्वारा जागृति गीत गाया गया। ’’ तोड़ तोड़ के बंधनों को देखो बहने आती हैं ,, महिलाओं के साथ आए दिन होने हिंसा और घटनाओं को लेकर चर्चा की गई प्रियंका के द्वारा और इनका सामना करने और विरोध करने के लिए खुद मजबूत बनाए और अपने सगंठन को भी मजबूत बनाए ताकि मिलकर एक दूसरे का साथ दे और समाज में हो रही बुराइयों को खत्म करने के लिए मजबूती से अपने कदम बढ़ाए सदस्य महिलाओ ने कहा कि हम किसी प्रकार की हिंसा न सहन करेंगे न किसी बहिन पर होने देंगे। बाद में रिजवान जी के द्वारा बैठक का समापन किया गया। संस्था सहयोगी कमलेश दीदी, रिजवान जी , प्रियंका , मिथलेश उपस्थित रहे।

Ahn media navabganj ——–रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार