आज नगर पालिका परिषद नबावगंज में वार्ड नंबर 11 का सभासदी का उपचुनाव हुआ संपन्न जिसमें निर्विरोध चुनी गई सभासद नीलम राठौर।

52

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।

जनपद बरेली नगर पालिका परिषद नबावगंज में वार्ड नंबर 11 का उपचुनाव हुआ संपन्न जिसमें नीलम राठौर सभासद के लिए निर्विरोध चुनी गई।

 

नवाबगंज। नगर परिषद के बार्ड 11 की सभासदी के उपचुनाव मे नीलम राठौर निर्वरोध चुनी गई

विगत दिनों इस कक्ष के सभासद भूपेंद्र राठौर की मृत्यु के बाद हो रहे उपचुनाव मे स्व राठौर की पत्नी पूर्व सभासद नीलम राठौर के साथ ही आकाश कश्यप व पूर्व सभासद सफीर अहमद ने दावेदारी की थी परन्तु दोनों दावेदारों ने अपने नाम बापिस लिए व नीलम राठौर को निर्वरोध घोषित करा दिया।

Ahn media nawabganj Bareilly ———के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।