आज नवाबगंज पुलिस ने अलग-अलग मामले में फरार चल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके भेजा जेल।

216

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेलीसे है। जनपद बरेली कोतवाली नवाबगंज में आज कोतवालराजकुमार ने अलग-अलग मामले में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करके भेजा जेल।

पुलिस का वारण्टी विरोधी अभियान जारी ,5 को भेजा जेल

 

नवाबगंज | पुलिस ने अलग अलग मामले मे फरार चल रहे 5 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार वारंटी नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव परोथी निवासी जागन लाल पुत्र नत्थू लाल, ग्राम ज्योरह मकरंदपुर इदरीश पुत्र छेदा लाल, ललित पुत्र बुद्ध सेन निवासी ग्राम ज्योरह मकरंदपुर,

(रिकवरी वारंट 1570000) में नन्हे पुत्र भभूति निवासी ग्राम कुइया उगनपुर थाना फरीदपुर (धारा 82 सीआरपीसी) मोहम्मद उस्मान पुत्र अशफाक अहमद निवासी रसूला तालिब हुसैन थाना नवाबगंज जनपद बरेली,जनपद बरेली,कोतवाल राजकुमार शर्मा ने बताया कि 5 अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं । न्यायालय से सभी के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किए गए थे जिन्हे छापेमारी कर पकड़ कर जेल भेजा गया है ।

Ahn media nawabganj Bareilly ——-रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार।