खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।
जनपद बरेली तहसील नवाबगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस मे आई जी के साथ पहुंची मण्डलायुक्त, शिकायतो के त्वरित व उचित निस्तारण के दिए निर्देश।
नवाबगंज । समाधान दिवस का आयोजन शनिवार के बजाय आज सोमवार को होने के कारण जहां शिकायतों की आमद कम हुई वहीं दोपहर में अचानक पहुंची मण्डलायुक्त सोम्या अग्रवाल एवं आई जी डॉक्टर राकेश सिंह ने भी कुछ फरियादियों की शिकायते सुन कर अधिकारियों को इनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए । मण्डलायुक्त ने जमीनी विवाद से सम्बंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर पहुंच यथा संभव मौके पर ही प्रकरण के निस्तारण कराने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे विवादों में दोनों पक्षों की उपस्थिति में उनमें आपस में बात करके निस्तारण करायें।
ग्राम हरदुआ मे किसान बीरेंद्र पाल ने खेत पर जाने बाले चक मार्ग गाटा संख्या 598 पर पड़ोस के चकदारों द्वाराअपने खेत मे मिलाकर चक मार्ग ख़त्म करने की शिकायत की । जिसकी शिकायत कई वार तहसील दिवस मे करने के बाद मौके पर लेखपाल पैमाइस के लिए गए परन्तु आज तक अवैध कब्ज़ा नहीं हटवाया गया है ।
कुल 96 शिकायतें प्राप्त हुई व 7 शिकायतो का निस्तारण किया गया ।
- इस मौके पर एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय, तहसीलदार दुष्यन्त प्रताप सिंह, सी ओ हर्ष मोदी, वीडिओ महेश चंद्र शाक्य सहित अलग अलग विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
- Ahn media nawabganj Bareilly ——–रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार।