आज25लोक सभा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के समर्थन में पूर्व विधायक स्वर्गीय केसर सिंह गंगवार के सुपुत्र विशाल गंगवार, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश गंगवार ने दर्जनों गांव में जाकर सम्पर्क किया और उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की ।

42

Ahn media रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार ——आज 25 लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार की समर्थन में पूर्व विधायक स्वर्गीय केसर सिंह गंगवार के सुपुत्र विशाल गंगवार एवं साथ में विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश गंगवार ने दर्जनों गांव में जाकर लोगों से संपर्क किया और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार की समर्थन में मतदान करने की अपील की।

25 लोकसभा क्षेत्र बरेली भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी आदरणीय छत्रपाल गंगवार गुरुजी के चुनावी प्रबंधन हेतु भाजपा संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी बूथ अध्यक्षों, बूथ कमेटियों एवं बूथ के पन्ना प्रमुखों से जाकर संवाद किया, एवं भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन हेतु उनसे आग्रह एवं निवेदन करते हुए प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प दिलाया, तथा अधिक से अधिक मतदान करने हेतु वोटरों को प्रेरित करने हेतु लगातार उनसे संपर्क एवं संवाद बनाने के लिए निर्देशित किया
इस दौरान स्वर्गीय विधायक आदरणीय केसर सिंह गंगवार के सुपुत्र भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं युवा नेता भाई विशाल गंगवार ने भारतीय जनता पार्टी उपलब्धियां करते हुए भाजपा के पक्ष में एक तरफा मतदान करने और कराने का संकल्प दिलाया
उक्त कार्यक्रमों के दौरान सुंदरी मंडल यह शक्ति केंद्र के ग्रामों कुंवरपुर दानपुर, धिमरी,जाहरापुर,महमूदापुर, मुडिया चौधरी तथा भदपुरा मंडल के शक्ति केंद्र के ग्रामों नकटी नारायनपुर, दडिया सफदर अली, बिहारीपुर पीतम राम,नौगमा भगवंतपुर आदि विभिन्न गांव का दौरा किया गया