आठ साल बेमिशाल , विधायक ने गिनाई अपनी सरकार की आठ साल की उपलब्धियां।

95

खबर उत्तर के जनपद बरेली से है।

जनपद बरेली तहसील नवाबगंज में आठ साल बेमिशाल, विधायक ने गिनाई अपनी सरकार की आठ साल की उपलब्धियां

नवाबगंज । योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर विधायक डा0 एमपी आर्य ने एक पत्रकार वार्ता में भाजपा सरकार के विकास कार्यों का बखान किया । विधायक ने बताया कि उनकी सरकार ने देवी देवताओं के सम्मान के साथ देश और प्रदेश का अप्रतिम विकास भी किया है। प्रदेश सरकार अल्प शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार हेतु ब्याजमुक्त ऋण दे रही है तो गांव देहात में सड़कों का जान विछाने के साथ निर्बल वर्ग को पक्के आवास दिए और स्वच्छता अभियान के तहत हर घर शौचालय योजना चलाई । विधायक ने कहा कि पूर्व की सरकारों में अवैध कब्जो की बाढ़ के साथ ही आम नागरिक सुरक्षित नहीं था और आज मुख्यमंत्री योगी जी के शासन में गुण्डागर्दी पर पूरी तरह से विराम लग चुका है महिलाएं व बालिकाएं भी अब स्वयं को सुरक्षित महसूस करती हैं तो भाजपा सरकार के कार्यकाल में एक भी साम्प्रदायिक दंगा नहीं हुआ है । विरोधी दल भाजपा पर मन्दिर – मस्जिद की राजनीति करने के अनर्गल आरोप लगाते है जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विश्वविख्यात कुंभ मेले को अभिनव रूप देने के साथ ही इसके माध्यम से प्रदेश को आर्थिक लाभ के साथ लाखों करोड़ों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है । वार्ता में पालिकाध्यक्ष पति नीरेन्द्र सिंह राठौर व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा0 एके गंगवार व रवि शंकर गंगवार के साथ ही गन्ना चेयरमैन निर्भय गंगवार,भाजपा नगर अध्यक्ष केशव गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष श्याम रस्तोगी, किसान सभा के जिलाध्यक्ष रामपाल गंगवार,नत्थूलाल आर्य व सभासद अजय गंगवार गुड्डू आदि मौजूद रहे ।

Ahn media nawabganj Bareilly ——के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।