आर्य समाज की यज्ञशाला में संपन्न हुई संगठन की चुनावी बैठक जिसमें श्याम रस्तोगी चुने गए अध्यक्ष, धर्म पाल बने मंत्री पूरा मामला जनपद बरेली तहसील नवाबगंज का है।

93

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।

जनपद बरेली तहसील नवाबगंज में आर्य समाज की यज्ञशाला में संपन्न हुई संगठन की चुनावी बैठक जिसमें श्याम रस्तोगी चुने गए आर्य समाज के अध्यक्ष, धर्मपाल पुनः बने मंत्री।

नवाबगंज । आर्य समाज की यज्ञशाला में सम्पन्न हुई संगठन की चुनावी बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया ।

चुनाव अधिकारी विश्वामित्र कोहली के निर्देशन में निर्विरोध गठित की गई कार्यकारिणी हेतु श्याम रस्तोगी – अध्यक्ष, धर्मपाल सिंह यादव – मंत्री, देवदत्त आर्य – कोषाध्यक्ष, महेन्द्र पाल आर्य – उपाध्यक्ष, सौरभ रस्तोगी व पूरन लाल आर्य – उपमन्त्री , विश्वामित्र कोहली – आडीटर, अंकित आर्य व आशीष आर्य – प्रचार मन्त्री, हेमदेव आर्य व वेद प्रकाश आर्य – पुरोहित तथा रामपाल आर्य व पूरन लाल आर्य को सदस्य चुना गया ।

नवगठित कार्यकारिणी को विधायक डा0 एम पी आर्य, पालिकाध्यक्ष पति नीरेन्द्र सिंह राठौर, व्यापारी नेता प्रेम प्रकाश रस्तोगी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा0 एके गंगवार, राकेश गंगवार व प्राज्ञदेव विद्या भास्कर आदि ने बधाई दी है।