AHN News Harish Gangwar
गौशालाओं में उपलब्ध कराई जाये बुनियादी सुविधाऐं-जिलाधिकारी।
पीलीभीत /जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गौवंशों की देखरेख, गौशालाओं की व्यवस्थाओं आदि समस्याओं के सम्बन्ध में पंचायत सचिवों व ग्राम प्रधानों के साथ समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान उन्होंने समस्त पंचायत सचिवों व ग्राम प्रधानों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली गौशालाओं में हरे चारे की व्यवस्था, भूसा सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इस दौरान उन्होंने कहा कि गौशाला के आसपास मृत गोवंश पाए जाये तो उसकी तुरन्त जांच पडताल की जाये और एफआईआर दर्ज कराई जाये। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में गोवंशो का रजिस्टर अपडेट रखा जाये, उन्होंने कहा कि गौशाला में गोवंश की मृत्यु हो जाती है तो उनका पोस्टमार्टम कराया जाये तथा शव विच्छेदन पंजिका में अंकित किया जाये। उन्होंने पंचायत सचिवों व ग्राम प्रधानों को निर्देश दिये गोवंश रजिस्टर अपडेट रखा जाये। उन्होंने कहा कि बीमार गोवंश का तुरन्त इलाज कराये जाने के निर्देश दिये तथा गौशाला की साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।