उज्ज्वला योजना के अंतर्गत दो गैस सिलेंडर फ्री दे रही सरकार जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया

104

पीलीभीत 29 अक्टूबर 2024/प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 02 फ्री गैस रिफिल दिनांक 01.10.2024 से 31.03.2025 तक लागू, वह सभी उज्ज्वला उपभोक्ता जिनके आधार बैंक खाते से लिंक है (सीटीसी) जिनकी ई-केवाईसी हो चुकी है तथा आधार प्रमाणित हो चुके है। कौन कौन पात्र नही हैं- ऐसे सभी उज्ज्वला उपभोक्ता जिनके आधार बैंक खाते से लिंक नहीं है (सीटीसी) जिनकी ई-केवाईसी अभी तक नहीं हो पायी है तथा आधार अभी तक प्रमाणित नहीं हुए हैं। पात्रता के लिए क्या करें- सर्वप्रथम अपना आधार बैंक खाते से लिंक करायें। अगर आधार प्रमाणित नहीं हुआ है तो उसको प्रमाणित कराये तथा यदि ई-केवाईसी नहीं हुई है तो तत्काल सम्बन्धित गैस एजेंसी पर जाकर अपनी ई-केवाईसी करायें। कैसे मिलेगी फ्री रिफिल- सर्व प्रथम उज्ज्वला उपभोक्ता को अपनी सम्बन्धित गैस एजेंसी से निर्धारित मूल्य देकर अपनी गैस रिफिल प्राप्त करनी है, गैस रिफिल प्राप्त करने के बाद उपभोक्ता के खाते में 02 भागों में रिफिल का पूरा मूल्य उसके सम्बन्धित बैंक खाते में जल्द से जल्द पहुॅच जायेगा। कब से कब तक मिलेगा लाभ- उज्ज्वला उपभोक्ता अपनी पहली फ्री रिफिल 01.10.2024 से 31.12.2024 के मध्य किसी भी दिन प्राप्त कर सकते है। दूसरी रिफिल प्राप्त करने के लिए 01.01.2025 से 31.03.2025 के मध्य आवेदन कर सकते है।