उत्तर प्रदेश पीलीभीत के निवासी अभिषेक मिश्रा बने बिहार में न्यायिक मजिस्ट्रेट

34

उत्तर प्रदेश पीलीभीत के निवासी अभिषेक मिश्रा बने बिहार में न्यायिक मजिस्ट्रेट

रिपोर्ट मायाराम वर्मा पीलीभीत

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत तीन जिलों पीलीभीत ,बरेली और बदायूं में पढ़ाने वाले अतिथि प्रवक्ता श्री अभिषेक मिश्रा का चयन न्यायिक सेवा में हुआ है ,बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 32 वीं न्यायिक परीक्षा में अभिषेक का हुआ चयन । अभिषेक मिश्रा की इस सफलता का श्रेय अभिषेक अपने परिवार जन श्री कृष्ण मिश्रा (दादाजी ) ओमकार शर्मा (नाना जी) जितेंद्र मिश्रा (पिताजी) एवं मंजू मिश्रा (माताजी) को व्यक्त करते हैं जिनका विश्वास और साथ हमेशा बना रहा जिससे अभिषेक ने यह कर दिखाया सभी मित्रजन ,संबंधी एवं छात्र जन काफी खुश हैं अभिषेक वर्ष 2022 से अभ्युदय में कार्यरत हैं एवं परास्नातक संविधान विषय में (LL.M) हैं अभिषेक में सीमित संसाधन में अपनी तैयारी को जारी रखा एवं अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन से यह संभव कर दिखाया कि नौकरी पर रहते हुए एवं कठिन परिश्रम करते हुए कुछ भी नामुमकिन नहीं है अभिषेक द्वारा पॉलिटी विषय पढ़ाने को लेकर वे खासा प्रसिद्ध हैं एवं छात्रों में भारी खुशी की लहर है ।
अभिषेक ने अभी पिछले ही वर्ष उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा का भी साक्षात्कार दिया था जिसमें वे सफल नहीं हो पाए थे । उन्होंने उम्मीद नहीं हारी और आखिर कार बिहार लोक सेवा आयोग न्यायिक में अंतिम सूची में अपना स्थान बनाने में सफल हुए ।