महिलाओं को हिंसामुक्त करने हेतु सुनेंगी महिलाओं क़ी समस्याएं *मा. सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग श्रीमती पुष्पा पाण्डेय जी गोमती सभागार में दिनांक 15/01/2025 को सुनेंगी पीड़ित महिलाओं की समस्याएं*

28

महिलाओं को हिंसामुक्त करने हेतु सुनेंगी महिलाओं क़ी समस्याएं *मा. सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग श्रीमती पुष्पा पाण्डेय जी गोमती सभागार में दिनांक 15/01/2025 को सुनेंगी पीड़ित महिलाओं की समस्याएं*

पीलीभीत सूचना विभाग 13 जनवरी 2052/मा.सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती पुष्पा पाण्डेय जी द्वारा घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं / बालिकाओं के साथ यौन उत्पीड़न, कन्या भ्रूण हत्या, लिंग भेदभाव, दुर्व्यवहार, के साथ मानव तस्करी में पड़ने की संभावनाएं जैसी घटनाओं से पीड़ित महिलाओं को उनके संरक्षण तथा उन्नयन हेतु आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़े जाने के साथ साथ जीवन यापन हेतु नवीन अवसर प्रदान किये जाने हेतु व किसी समस्या से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं की शिकायत हेतु महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन जनपद पीलीभीत के विकास भवन में स्थित गोमती सभागार में समय पूर्वान्ह 11:00 बजे किया जायेगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता ने बालिकाओं/महिलाओं से अपील की है की वह उक्त जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मा. सदस्या महिला आयोग के समक्ष अपनी समस्या को रख सकती हैं।आयोग में इस प्रकार शिकायत दर्ज़ करा सकती हैं महिलाएं
शिकायत करने हेतु फॉर्म
ई-मेल द्वारा – आयोग में शिकायत दर्ज़ करने हेतु up.mahilaayog@yahoo.com पर शिकायत ई-मेल करे |
व्हाट्सऐप द्वारा – आयोग में शिकायत दर्ज़ करने हेतु 6306511708 पर शिकायत व्हाट्सऐप करे |
फैक्स द्वारा – आयोग में शिकायत दर्ज़ करने हेतु 0522- 2728671 पर शिकायत फैक्स करे |
ऑनलाइन आवेदन द्वारा – ऑनलाइन द्वारा आवेदन हेतु यहाँ क्लिक करे शिकायत दर्ज करें |
आयोग में स्वयं उपस्थित होकर – राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश , तृतीय तल , मानव अधिकार भवन , टी. सी.-34 वी.-1 विभूति खण्ड , गोमती नगर लखनऊ में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज़ करे |
पंजीकृत डाक द्वारा – राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश , तृतीय तल , मानव अधिकार भवन , टी. सी.-34 वी.-1 विभूति खण्ड , गोमती नगर लखनऊ , इस पते पर आयोग को पंजीकृत डाक द्वारा शिकायत प्रेषित करके दर्ज़ करा सकते हैं |
तत्काल समस्याओं को समाधान हेतु दिनांक 15/01/2025 को 11 बजे पूर्वांन्ह सुनेंगी महिलाओं क़ी शिकायतें शिकायत हेतु लिखित प्रार्थना पत्र *मा. सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग के समक्ष प्रेषित करें।