एक महीने में पपड़ी की तरह उखड़ने लगी सीसी रोड प्रधान ने नई रोड में भी डाल दी भ्रष्टाचार की नींव विकासखंड मरौरी के गांव मैदना का मामला

68

एक महीने में पपड़ी की तरह उखड़ने लगी सीसी रोड प्रधान ने नई रोड में भी डाल दी भ्रष्टाचार की नींव विकासखंड मरौरी के गांव मैदना का मामला

AHN News Harish Gangwar Pilibhit

मानक के अनुसार नहीं हो रहा सीसी रोड का निर्माण
प्रधान ने पुराने खड़ंजे को तोड़कर बनाया रोडा
प्रधान के द्वारा बनाई गई पुरानी दो सड़कें 1 महीने में हो गई धराशाई
आपको बता दें जनपद पीलीभीत के
विकासखंड मरौरी की ग्राम पंचायत मैदना मे सड़क का निर्माण किया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि गांव में प्रधान द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया है
मानकों को दरकिनार कर एक-दो सड़के बनाई गई हैं जो पूरी तरह जर्जर हो गई है
एक महीना पहले डाली गई सीसी रोड उखड़ने लगी है

गांव में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें पीला ईंट और देसी रेत का प्रयोग हो रहा है
पुराने खड़ंजे को प्रधान जी द्वारा उखाड़ दिया गया
पुरानी ईटों की रोड़ी बनाकर नई सड़क में प्रयोग किया जा रहा है

एक तरफ सरकार ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए प्राथमिकता के साथ धन मुहैया कराती है जिससे गांव का विकास हो सके वहीं दूसरी तरफ कमीशन खोरी के चक्कर में मानक व्हीन कार्य कराकर सरकारी धन को लूटा जा रहा है शिकायत करने पर अधिकारियों द्वारा जांच कर कार्रवाई का हवाला देते हुए मामले को रफा दफा कर दिया जाता है

जिससे जनता में पूरी तरह आक्रोश है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं

आपको बता दें जब से 2% वाले कंसलटिंग इंजीनियर आए हैं तब से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है

फिलहाल क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है