ओवरलोड वाहनों से वसूला गया 85हजार 81 हजार एवं 40 हजार का प्रशमन्न शुल्क वाहन स्वामियों में मच गई खलबली

12

AHN News हरीश गंगवार
पीलीभीत 22 दिसंबर 2023/ओवरलोडिंग संचालन पर नियंत्रण लगाने हेतु उप जिलाधिकारी अमरिया एवं एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा पीलीभीत अमरिया मार्ग पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग के दौरान उत्तराखंड से रेता, बजरी लाने वाली वाहनों की सघन चेकिंग की गई, जिम तीन वाहन क्षमता से काफी अधिक मात्रा में माल का परिवहन करती पाई गई जिनका थाना अमरिया की बिरहनी पुलिस चौकी पर सीज कर दिया गया तथा उनसे 85000, 81000 एवं ₹40000 प्रशमनन शुल्क वसूला गया। जिससे उक्त मार्ग पर ओवरलोड वाहन संचालित करने वाले वाहन स्वामी एवं चालकों में खलबली मच गई।
उक्त कार्रवाई के अतिरिक्त ड्रंकन ड्राइविंग करने वाले वाहन चलाकों के भी चेकिंग की गई जिसमें तीन वाहन चालक ड्रंकन ड्राइविंग करते पाए गए इनके विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई तथा एक मैजिक जिसमें एचएमएस स्कूल के 22 बच्चे बैठे मिले, इस वाहन के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। तथा स्कूल प्रबंधन को इस संबंध में नोटिस प्रेषित किया गया। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट न लगने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई तथा उन्हें हेलमेट की महत्वता को समझाया गया कि किस प्रकार हेलमेट लगे होने पर दुर्घटना में जान बच सकती है अतः दो पहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना चाहिए। चेकिंग के दौरान ओवरलोडिंग एवं ओवरहाइट गन्ना ले जा रहे वाहनों के विरुद्ध भी चालान की कार्रवाई की गई।