कान छेदने वालों से सावधान
कान छेदने बालों ने कान के कुंडल नोचने की कई घटनाओं को दिया अंजाम
पीलीभीत पुलिस अधीक्षक ने घटना का किया खुलासा
Report Harish Gangwar
पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत विक्रम दहिया एवं क्षेत्राधिकार बीसलपुर प्रतीक दहिया के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में थाना बरखेड़ा पुलिस ब एस ओ जी सर्विस लांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना बरखेड़ा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 305/24 308/24 थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत 303/24 थाना सुनगढ़ी जनपद पीलीभीत मुकदमा अपराध संख्या 302/24 थाना बिलसंडा जनपद पीलीभीत मुकदमा अपराध संख्या 284/24 थाना गजरौला जनपद पीलीभीत मुकदमा अपराध संख्या 418/24 थाना बीसलपुर मुकदमा अपराध संख्या 189/24 थाना क्योलड़िया जनपद बरेली मुकदमा अपराध संख्या 378/24 थाना नवाबगंज जनपद बरेली में पंजीकृत अभियोग प्रकाश में आए अभियुक्त दिलशाद और झंडू पुत्र नत्थू बंजारा निवासी ग्राम खमरिया पड़री थाना बरखेड़ा पीलीभीत उत्तर प्रदेश लगभग 21 वर्ष जाति बंजारा
नूर मोहम्मद उर्फ आलू उर्फ गूंगा पुत्र नवाब निवासी ग्राम छतारी थाना छतारी जनपद बुलंदशहर व ज्वेलर्स 3, तौहीद पुत्र फहीद अहमद निवासी ग्राम पौटा कला थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत 2 अफजलपुर हुसैन पुत्र नफीस अहमद निवासी ग्राम पौटा कला थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत ग्राम पंडरी ग्राम खजुरिया पचपेड़ा के बीच बीसलपुर रजबहा पुलिया पर गिरफ्तार किया गया
1 सितंबर 2024 को पीड़िता कृष्णा देवी पुत्री महेंद्र ग्राम पैतबोझी थाना दियोरिया कला जनपद पीलीभीत ने थाना हाजा पर एक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया की 1 सितंबर 2024 को अपनी ननिहाल से अपने मामा के साथ बरखेड़ा तक आई थी समय करीब 3:00 बजे पीड़ता के मामा ई रिक्शा पर बैठा कर चले गए और पीड़ता अपने गांव जा रही थी तभी अमखेड़ा भट्टा पर दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने आकर पीड़िता के कान के कुंडल और दो दुरियां खींचकर भाग निकले जिनका ई रिक्शा वाले ने गजरहा रोड तक पीछा भी किया किंतु कहीं पता नहीं चला
वहीं दूसरी घटना 5 सितंबर 2024 को वादनी सोमवती पत्नी वेद प्रकाश निवासी
पतराजपुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर ने थाना बरखेड़ा पर एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 5 सितंबर 2024 को स्थान डाड़िया राँझे ग्राम के आगे टुकटुक पर बैठी हुई थी इस दौरान दो अज्ञात बाइक सवारों ने मेरे कान के सोने के कुण्डल नोच लिए थे गिरफ्तार अभियुक्त गणों ने जनपद पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी,बिलसंडा,गजरौला, बीसलपुर ब जनपद बरेली के थाना क्योलड़िया , नवाबगंज में भी इसी तरह की अन्य घटनाओं को अंजाम दिया था उपरोक्त सूचनाओं के आधार पर थाना बरखेड़ा पुलिस व अन्य पुलिस थानों द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था घटना को गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के शीघ्र खुलासे हेतु एस ओ जी सर्विलांस टीम साइबर सेल टीम तथा अलग-अलग थानों की पुलिस चौकी प्रभारीयों को लगाया गया था जिसमें पीलीभीत जनपद में बरेली जनपद के लगभग सैकड़ो से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा की मदद ली गई धरातलीय सूचनाओं पुलिस द्वारा साइकोलॉजी सीसीटीवी कैमरा की मदद से लूट की घटना कार्य करने वाले अभियुक्तों के फुटेज प्राप्त हुए थे तथा अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की पहचान भी की गई थी और टीमों द्वारा अलग-अलग जनपदों में मोटरसाइकिल को प्रेस किया गया था अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी की सूचना देने वाले को ₹10000 का इनाम भी घोषित कर दिया गया था पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के निर्देशन में गठित टीमों द्वारा अपराधियों के जनपद पीलीभीत के अंदर प्रवेश करने और घटना कारित करने के बाद जनपद से बाहर निकलने वाले रास्तों का सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से रूट चार्ट बनाया गया था जनपद पीलीभीत ब बरेली के सीसीटीवी फुटेज देखे गए और उनके भागने के सभी संभावित स्थानों मार्गों की पहचान की गई टीमों द्वारा संबंधित जिलों में जाकर सीसीटीवी फुटेज एवं उनके रुकने का स्थान एवं अन्य जानकारी का संकलन किया गया घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल up 81 f 7560 जिसके मडगार्ड पर स्टार बना था जिसको ई चालान ऐप के माध्यम से देखा गया तो उपरोक्त नंबर पर ट्रैक्टर फार्मट्रेक रजिस्टर है तत्पश्चात उपरोक्त मोटरसाइकिल के चेसिस नंबर को ई चालान ऐप के माध्यम से देखा गया तो उपरोक्त मोटरसाइकिल का नंबर up 81 bf 7560 पाया गया आरोपियों ने फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी साथ ही बरेली जिले में उपरोक्त मोटरसाइकिल सीसीटीवी कैमरा आदि में देखी गई थी उसके द्वारा बताया गया कि इन मोटरसाइकिल सवरों द्वारा हमारे यहां भी इसी तरह की घटनाएं की गई है अन्य जनपदों से भी संपर्क स्थापित कर इनके द्वारा की गई घटनाओं के संबंध में जानकारी की जा रही है 12 सितंबर 2024 को थाना बरखेड़ा पुलिस सर्विलांस एसओजी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना बरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंडरी, व खजुरिया पचपेड़ा के बीच बीसलपुर रजबाहा पर मुखबिर खास की सूचना पर दौराने चेकिंग एक मोटरसाइकिल पर दो सवार व्यक्ति आते दिखाई दिए उनको पुलिस द्वारा रुकने को कहा गया तो उनके द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षत जवाबी फायरिंग की गई जिसमें दो अभियुक्त दिलशाद उर्फ़ झंडू पुत्र नत्थू बंजारा निवासी ग्राम खमरिया पड़री थाना बरखेड़ा पीलीभीत उम्र लगभग 21 वर्ष जाति बंजारा दूसरा अभियुक्त नूर मोहम्मद उर्फ आलू उर्फ़ गूंगा पुत्र नवाब निवासी ग्राम छतारी थाना छतारी जनपद बुलंदशहर को दौराने मुठभेड़ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि हम बंजारा जाति के लोग हैं वह थाना बरखेड़ा के ग्राम खमरिया पड़री व दूसरा मेरा साला है जो ग्राम छतारी जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है हम दोनों मिलकर बरेली तथा पीलीभीत में अलग-अलग लिंक रोड पर बाइक व ई रिक्शा पर बैठी महिलाओं को टारगेट करते थे तथा उनके कान के कुंडल लूट कऱ घटनाओं को कारित करके भाग जाते और घटनाओं को अंजाम देने के बाद हम लोग अपने घरों में छिप जाते हैं क्योंकि हम लोग कान छेदने का काम करते हैं इसलिए मुझे बरेली बा पीलीभीत की सभी लिंक रोड का पता है हमारे द्वारा दिनांक 27 अगस्त 2024 को थाना गजरौला जनपद पीलीभीत दिनांक 29/ 8 /2024 को थाना नवाबगंज बरेली दिनांक 30 अगस्त 2024 को थाना बीसलपुर पीलीभीत फिर दिनांक 1 सितंबर पीलीभीत दिनांक
3 सितंबर 2024 को थाना क्योंलड़िया बरेली में
, 05.09.2024 को थाना बिलसंडा थाना बरखेडा
पीलीभीत 06.09.2024 को थाना सुनगढी पीलीभीत में कुंडल नोचने की घटनाओं को अन्जाम दिया गया था
तथा लूटा हुआ माल तौहीद पुत्र फहीद अहमद निवासी ग्राम पौटा कला थाना बरखेडा जनपद पीलीभीत
अफजल हुसैन पुत्र नफीस अहमद निवासी ग्राम पौटा कला थाना बरखेडा जनपद पीलीभीत को बेच देते थे तथा
उपरोक्त दोनों अभियुक्त ज्वेलर्स को आज भी लूटा हुआ माल बेचकर आ रहे थे लुटे हुए माल को बेचकर जो पैसा मिलता था उसे हम अपनी शोक बा मौज में खर्च कर देते थे