AHN News हरीश गंगवार पीलीभीत
पराली के उचित प्रबन्धन हेतु पूसा डिकम्पोजर व हैप्पी सीडर, सुपर सीडर,मल्चर सहित अन्य उपकरण का उपयोग कर बनाये जैविक खाद-जिलाधिकारी।
पीलीभीत 29 सितम्बर 2023/ प्रमोशन आॅफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फाॅर इन-सीटू मैनेजमेन्ट आॅफ क्राप रेजीड्यू योजना एवं सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता मंे दिनाॅक 29.09.2023 को जनपद मंे पराली की घटना को शून्य करने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा बैठक मंे उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कृषकों को पराली के उचित प्रबन्धन हेतु पूसा डिकम्पोजर व हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, मल्चर सहित अन्य उपकरण का उपयोग कर जैविक खाद बनाने हेतु प्रोत्साहित करें एवं कृषकों द्वारा पराली न जलाने हेतु अपने अधीनस्थ कार्यरत क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से गाॅव-गाॅव व्यापक प्रचार-प्रसार कराये। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि लेखपाल एवं पंचायत सचिव की गामों मंे ड्यूटी लगायी जायें।
कृषक भाइयों को पराली जलाने पर अर्थदण्ड-02 एकड़ से कम क्षेत्र के लिए रू0 2500/- 02 से 05 एकड़ क्षेत्र के लिए रू0 5000/- और 05 एकड़ से अधिक क्षेत्र के लिए रू0 15000/- तक लगाया जाने एवं विधिक कार्यवाही के बारे मंे कृषकों को अवगत कराया जायें।
आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री रामसिंह गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, नगर मजिस्टेªट, परियोजना निदेशक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप निदेशक कृषि, उप जिलाधिकारी सदर, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।