खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है ।
जनपद बरेली कोतवाली क्षेत्र नवाबगंज के गजरौला गांव में पशु चोरों का धावा, तीन घरों से भैंस चोरी, होने से ग्रामीणों में फैली दहशत ।
6 दिन बाद हुई भैसे चोरी क़ी रिपोर्ट दर्ज
नवाबगंज। क्षेत्र के गांव गजरौला में पशु चोरों के आतंक से ग्रामीण खासे परेशान हैं। एक सप्ताह में चोरों ने तीसरी घटना को अंजाम देते हुए पुलिस को खुला चेतावनी भी दे डाली है।
ग्राम के कृष्ण अवतार शर्मा द्वारा कोतवाली में दर्ज़ कराई गई रिपोर्ट में बताया कि वह हर रोज़ की तरह अपनी भैंस को चारा आदि डालकर सो गया था,17/18 दिसम्बर की रात में चोर उसकी पशुशाला की कुंडी काटकर उसकी भैंस चोरी कर ले गए। उसकी भैंस की कीमत क़रीब 80 हजार बताई जा रही है।
कृष्ण अवतार शर्मा द्वारा दर्ज़ कराई गई रिपोर्ट ग्राम में इसी रात में किसान प्रमोद कुमार शर्मा और अरविन्द कुमार कि भैंसों को भी चोर पशुशाला से चुरा ले गए। इनकी कीमत भी 90 और 80 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने कृष्ण अवतार शर्मा की रिपोर्ट में ही इन दो ग्रामीणों की पशुशाला में हुई चोरियों का भी जिक्र किया गया है।
ग्राम में एक सप्ताह में हुई चोरी की इस तीसरी घटना से ग्राम के साथ ही आस पास के ग्रामों के किसानों में भी खासी दहशत है।
Ahn media nawabganj Bareilly ——- के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।