गरीबों व वंचितों की विरोधी है भाजपा -समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री भगवत सरन गंगवार ने बताया कि शिक्षा के नाम पर कर रही खिलवाड़।

96

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से।

जनपद बरेली तहसील नवाबगंज से है।गरीबों व वंचितों की विरोधी है भाजपा – भगवत

शिक्षा के नाम पर कर रही है खिलवाड़

नवाबगंज । पूर्व मन्त्री भगवत सरन गंगवार के केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों को गरीब व मजलूमो का न विरोधी बताते हुए कहा कि निर्धन दलितों को शिक्षित करने के नाम पर भाजपा छलावा कर रही है और विघटन की राजनीति कर जनता को गुमराह कर रही है।

नगर में नवोदय डिजीटल लाइब्रेरी का उद्घाटन कर पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शुक्ला व भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष विमला शुक्ला से मिलने उनके आवास पर पहुंचे पूर्व मन्त्री भगवत सरन गंगवार ने आज भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकारों पर तीखे प्रहार किए तो भाजपा नेताओं पर विकास को छोड़ मात्र साम्प्रदायिकता की राजनीति करने के आरोप भी लगाए । सपा नेता श्री गंगवार ने पूर्व केन्द्रीय मन्त्री सन्तोष गंगवार पर भी इस क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा लोकसभा में एक लम्बे कार्यकाल तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के वावजूद भी पूर्व केन्द्रीय मन्त्री ने क्षेत्र में विकास के नाम पर गिने चुने कार्य ही कराए हैं ।

Ahn media nawabganj Bareilly——– के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।