छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर प्रदेश कार्यकारिणी एवं समस्त जिले की बैठक हुई संपन्न

26

रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर प्रदेश कार्यकारिणी एवं समस्त जिले की बैठक हुई संपन्न

शिवसेना प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह को छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मृति चिन्ह देकर पीलीभीत बुलाने का निमंत्रण दिया
छत्रपति शिवाजी महाराज के मार्गदर्शन पर चलकर समाज व राष्ट्र को सशक्त बनाने की आवश्यकता है::शैली शर्मा शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश कार्यकारिणी एवं समस्त जिले के पदाधिकारियों द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए कार्यकारी बैठक का आयोजन लखनऊ स्थित हजरतगंज दारुलशफ़ा, ए ब्लॉक खंड–अ, कॉमन हॉल में आहुत की गई। इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश प्रमुख ठाकुर अन्य सिंह ने कहा कि आज हम छत्रपति शिवाजी की जयंती हर्षोल्लाह के साथ मना रहे हैं परम श्रद्धय बालासाहेब ठाकरे ने शिवाजी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए शिवसेना की स्थापना की थी और उनके मार्गदर्शन में आज पूरे देश में शिव सैनिक शिवाजी के विचारों, राष्ट्रभक्ति को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं हमें शिवाजी के मार्ग पर चलकर समाज व राष्ट्र को सशक्त बनाने की आवश्यकता है आगामी पंचायत चुनाव इस वर्ष होने वाले हैं यह वर्ष पंचायत चुनाव का आगाज होने वाला है, शिवसेना ग्राम स्तर पर सदस्यता अभियान चला कर चुनाव में प्रत्याशियों को उतारने का काम करेगी अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस पाने के लिए शिव सैनिक दिन-रात कर फिर से संगठन को खड़ा करने का कार्य कर रहे हैं और शीघ्र ही शिवसेना अपने बलबूते पर अपनी साख पुनः वापस लाएगी। महाकुंभ में शहीद हुए व्यक्तियों को सादर श्रद्धांजलि देते हुए महाकुंभ में हुए भगदड़ की न्यायिक जांच व शहीद हुए व्यक्तियों के परिजनों को मुआवजा के तौर पर 50-50 लख रुपए की मांग को लेकर राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह प्रतिनिधि मंडल के साथ शीघ्र मुख्यमंत्री से भेंट कर ज्ञापन सौंपेंगे इस अवसर पर प्रदेश को प्रमुख महेश आहूजा, प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र तोमर, पीलीभीत जिला प्रमुख शैली शर्मा, बरेली जिला प्रमुख हनी सिंह आदि सैकड़ो की संख्या में समस्त जिले के शिवसेनिक एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।।