जनपद पीलीभीत थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम ज्योरह कल्याणपुर के समीप टैम्पो पलटने से हुआ बड़ा हादसा जिसमें ज्योरह कल्याणपुर की मढ़ी पर रहने वाले साधु की गई जान ।

37

Ahn news pilibhit रिपोर्ट मयंक गंगवार——- गंगवार खबर उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत से है।
जनपद पीलीभीत थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम ज्योरह कल्याणपुर के समीप टैम्पो पलटने हुआ बड़ा हादसा जिसमें ज्योरह कल्याणपुर की मढ़ी पर रहने वाले साधु अशोक कुमार की चली गई जान।
थाना बरखेड़ा के एस एच ओ मनोज मिश्रा ने बताया कि टैम्पो बरखेड़ा से ज्योरह कल्याणपुर की तरफ जा रहा था जिसकी रफ्तार तेज होने की बजह से अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें साधु अशोक की मौत हो गई है।
जिनका पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिलामुख्यालय भेज दिया है।