Ahn news pilibhit रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार ——–पीलीभीत /राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बृहस्पतिवार को एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा जनपद के विभिन्न प्रमुख मार्गो, नेशनल हाईवे इत्यादि पर ओवर स्पीडिंग कर रहे वाहनों के विरुद्ध चेकिंग की कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान वाहनों की गति नापने वाली इंटरसेप्टर मशीन द्वारा मार्ग से ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई, भारी वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 60 किलोमीटर प्रति घंटा तथा हल्के वाहनों के लिए स्पीड लिमिट अधिकतम 80 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित है।41 चार पहिया वाहन निर्धारित गतिसीमा से ओवर स्पीड चलते पाए गए जिनके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। ओवरस्पीडिंग सड़क दुर्घटनाओ का मुख्य कारण है।
चेकिंग के दौरान क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर संचालित हो रही ईको, मारुति वैन इत्यादि 4 वाहनों के विरुद्ध चालान, बिना परमिट संचालित हो रही एक वाहन तथा बिना टैक्स जमा किये संचालित हो रही दो वाहनों के विरुद्ध भी चालान की कार्यवाही की गई।
फिटनेस व टैक्स समाप्त दो ऑटो टेम्पो जोकि 4 सीट क्षमता वाले वाहनों में 11 व 13 सवारियों का परिवहन करते पाये गए जिसपर दोनो टेम्पो को सीज़ कर थाना गजरौला में निरुद्ध किया गया। साथ ही वाहन चालकों को नियंत्रित गति से ही वाहन चलाने, यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।