जनपद बरेली तहसील नबावगंज में प्रवास के दौरान पन्ना प्रमुखों के समीक्षा बैठक हुई।

36

Ahn news Bareilly रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार ——खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।
जनपद बरेली तहसील नबावगंज में आज बूथ नंबर 178 पर रात्रि प्रवास का आयोजन किया गया जिसमें श्री तुलाराम गंगवार जी वर्ग एसटी और संयोजक के रूप में नगर महामंत्री राम प्रकाश गंगवार ,मोहल्ला गुलशन नगर में रात्रि प्रवास किया और शक्ति केंद्र संयोजक वरुण तिवारी जी रहे प्रवासी जी ने बूथ की समिति पन्ना प्रमुख समिति और पार्टी के प्रोग्राम के बारे में विस्तृत जानकारी लोगों से प्राप्त की और केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याण कारी योजनाओं के वारे में बताया ,और जिन लोगों के वोट वनने है उन लोगों को बताया कि अपना अपना वोट वनवाये ,और नये व पुराने वोटरों से मिलकर मतदान करने की अपील की इस प्रोग्राम में वार्ड मोहल्ले के लोग वीरेंद्र गंगवार जी पन्ना प्रमुख श्री गौरव गंगवार जी पन्ना प्रमुख और श्री राम कुमार जी श्री रमेश जी पप्पू जी नगर उपाध्यक्ष नवनीत सिंह गंगवार सचिन गंगवार रमेश गंगवार जी , तमाम लोग मौजूद रहे।