जनपद बरेली तहसील नवाबगंज में नाले का दर बंद करने की शिकायत पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया और न्यायिक कार्यवाही करने काअश्वासन दिया।

29

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है ।

  • जनपद बरेली तहसील नवाबगंज में नले का दर बंद करने की शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थलीय निरीक्षण किया साथ ही न्यायिक कार्रवाई करने आश्वासन दिया।

नवाबगंज । नगर के कुरैश नगर से सट कर बह रही पनधैली नदी के किनारे प्लाटिंग का कार्य जोरों से चल रहा है। इस दौरान किए जा रहे पटान के कार्य में नदी की ओर जा रहे नाले की पुलिया का दर बन्द करने की शिकायत पर गई राजस्व टीम आज मात्र निरीक्षण कर लौट आयी । इस दौरान राजस्व के साथ ही नगर परिषद की टीम भी मौजूद रही । नवागत नायब तहसीलदार शुभम पाण्डेय ने बताया कि स्थलीय निरीक्षण कर लिया गया तथा जांच के बाद शीघ्र ही न्यायिक कार्यवाही की जाएगी ।

Ahn media nawabganj Bareilly——– के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।