Ahn news रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार ——-खबर उत्तर प्रदेश की जनपद बरेली से है।
जनपद बरेली विकासखंड नवाबगंज ग्रामपंचायत मुड़िया विशन सहाय में उच्च क्वालिटी के साथ किया जा रहागौशाला निर्माणकार्य जिसमें मानकों के अनुसार व्यवस्थाएं देखने को मिली। ग्राम प्रधान के द्वारा बताया गया है कि गौशाला लगभग 14लाख की लागत से बनाई जा रही है।अभी गौशाला का भुगतान नहीं हुआ है । मगर गौशाला को शुरू कर दिया गया है।केयर टेकर ने बताया है कि अभी एक महीना चलते हुआ है। जिसमें अभी गाय कम संख्या में हैं। गायों के लिए हम तीन टाईम चारा डालते हैं ।
वहीं दूसरी तरफ दूसरी ग्राम पंचायत उदरन पुर गौंटिया में गौशाला बनाई गई है। जिसमें अभी तक गौशाला शुरू नहीं हुई है।
मुड़िया विशनसहाय की गौशाला में सीमेंट टीन शैड पड़ा हुआ है। उदरन पुर गौंटिया में सादा टीन शैड पड़ा हुआ है । जिसमें गायों का गर्मी के मौसम में बुरा हाल हो जायेगा। एक जनपद एक ब्लाक में गौशालाओं के अलग-अलग एस्टीमेट और अलग-अलग मानक क्यों अपनाया जा रहा है।
इससे साफ जाहिर होता है कि अधिकारियों की सांठगांठ से मानकों को दरकिनार करके करायाजा रहा गौशालाओं का निर्माणकार्य।
एक तरफ प्रदेश सरकार के मुखिया जीरो टॉलरेंस नीति के अनुसार विकास कार्यों को करने का ढिंढोरापीट रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके अधिकारी और कर्मचारी उनके ही जीरो टॉलरेंस नीति की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं।