Ahn news Bareilly रिपोर्ट लकी यादव। खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।
जनपद बरेली विकासखंड फरीदपुर के पास में अदपुरा प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लग गई जिसमेंलाखों रुपए का नुकसान हो गया इसके बाद पास में मौजूद प्रयाग डेरी मिल्क के कर्मचारियों ने अपनी पाइपलाइन बिछा दी इसके बाद में आग पर काबू पाया काफी देर के बाद फायर ब्रिगेड फैक्ट्री के अंदर पहुंची और आग को पूरी तरह से बुजाया जानकारी के मुताबिक पता लगा है कि लाखों रुपए की पिलाई और उसके साथ में मशीन जलकर राख हो गई दीपावली के पावन पर्व पर फैक्ट्री मालिक को भारी नुकसान हो गया आग लगने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई कर्मचारियों के अंदर दहशत का माहौल बना हुआ है।