जनपद बरेली हाफिजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दउआवट में देवस्थान पर पढ़ाई गयी जनाजे की नवाज हिन्दू संगठनों में रोष व्याप्त आस्था को पहुंची ठेस।

16

Ahn news ——–रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार । खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।
जनपद बरेली हाफिजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दुआवट में देवस्थान पर पढ़ाई गई जनाजे की नमाज हिंदू समुदाय के लोगों में रोष।

हिंदू जागरण मंच के साथ दुआवट गांव के लोगों ने मिलकर एसडीएम को सोपा ज्ञापन ।

हिंदू समाज के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गांव के ही रहने बाले दूसरे समुदाय के व्यक्ति की मृत्यु के उपरांत देवस्थान पर जनाजे की नमाज़ अदा की गई जिससे हिन्दू समाज के आस्था को ठेस पहुंची हैं हिंदू समुदाय के लोगों द्वारा इस बात की शिकायत पुलिस से की गई तत्काल थाना हाफिजगंज की पुलिस मौके पर पहुंची जब तक वे लोग जा चुके थे इसको लेकर हिंदू समाज में भारी रोष व्याप्त है आरोप है कि इससे पहले भी इस समुदाय के लोगों ने इस तरह का काम किया जिससे शिकायत पर पुलिस के द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे लेकिन 13 .9.2023 को दोवारा गलती करते हुए देव स्थान पर जनाजे की नमाज़ अदा की गई जिस पर हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष हरिपाल सिंह एवं नगर अध्यक्ष सशक्त हिंदू समाज सेवी अनिल गुप्ता के नेतृत्व में थाना हाफिजगंज गांव दुआवट के सैकड़ों लोगों के साथ मिलकर एसडीएम नवाबगंज को प्राथना पत्र दिया ।