जनपद स्तरीय कृषक प्रशिक्षण में प्रगतिशील किसानों ने लिया भाग

61

AHN News हरीश गंगवार
पीलीभीत 04 दिसम्बर 2023/आज दिनॉंक 04.12.2023 को उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्वार कार्यक्रम योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय कृषक प्रशिक्षण के माध्यम से जनपद के 200 कृषकों से अधिक कृषकोे को प्रशिक्षित राजकीय बीज भण्डार गॉधी स्टेडियम रोड पीलीभीत में किया गया। इस प्रशिक्षण में कृषकों को मिलेट्स (ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो, सांवा, कुटकी, काकून एवं चीना) के पोषक तत्वों, मिलेट्स के विभिन्न प्रकारों, उसके उपभोग एवं उत्पादन के बारे में कृषि विज्ञान केन्द्र, टांडा विजैसी, पीलीभीत के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 शैलेन्द्र सिंह ढाका द्वारा जानकारी दी गई साथ ही श्रीअन्न की फसलों की पहचान एवं उनसे बनने वाले उत्पाद तथा उन्नतशील खेती करने की जानकारी दी गई तथा श्रीअन्न में पाये जाने वाले पोषक तत्वों एवं श्रीअन्न को दैनिक भोजन में कैसे उपयोग करें, के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा उनके द्वारा बताया गया कि महिलाओं में खून की कमी और कैल्शियम की कमी बहुतायत से है। यदि महिलाएं श्रीअन्न को दैनिक भोजन में प्रयोग करती हैं तो उक्त बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। श्री संतोष कुमार सविता, उप कृषि निदेशक, पीलीभीत के द्वारा श्रीअन्न की खेती करने तथा उसमें पड़ने वाले उर्वरकों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा इनके द्वारा बताया गया कि श्रीअन्न के उत्पादन करने में बहुत ही कम खाद उर्वरक एवं सिंचाई की आवश्यकता होती है। यह भी बताया गया कि श्रीअन्न की खेती वर्षा के आधार पर हो जाती है, अलग से सिंचाई करने की बहुत ही कम आवश्यकता पड़ती है।
उक्त प्रशिक्षण में श्री श्यामनारायण राम जिला कृषि रक्षा अधिकारी, श्री गणेश शंकर परिहार, भूमि संरक्षण अधिकारी, डा0 अरविन्द्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, श्री बालीशरण चौधरी, जिला उद्यान अधिकारी, श्री पंकज कुमार अपर जिला कृषि अधिकारी, पीलीभीत तथा जनपद के प्रगतिशील कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।