जिलाअधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जिला स्तरीय पर निगरानी समिति की बैठक हुई संपन्न

106

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक हुई सम्पन्न।

रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत

अवशेष आवासों को पूर्ण कराये जाने हेतु खण्ड विकास अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। पीलीभीत /जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में विगत वर्षो में आवंटित 53285 आवासों के सापेक्ष 53177 आवास पूर्ण हो चुके हैं। शेष 108 आवासों को पूर्ण कराये जाने हेतु जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियो ंको निर्देशित किया कि वह रणनीति बनाकर अपूर्ण आवासों को पूर्ण करायें। जिन मामलों में भूमि संबन्धी विवाद अथवा कोर्ट के सचल रहा है, उन में संबन्धित उप-जिलाधिकारी से संपर्क कर, निस्तारण सुनिश्चित करायें। बैठक में वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत प्राप्त 1539 के लक्ष्य के सापेक्ष समस्त आवास समय से पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया। इस के अतिरिक्त वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत 1201 के लक्ष्य के सापेक्ष समस्त विकास खण्डों में लक्ष्य निर्गत कर दिया गया है। खण्ड विकास अधिकारियों को योजना के मानकों के अनुसार चयन करने तथा समय से आवासों का निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में के0के0 सिंह मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी, एल0डी0एम0, प्रमुख क्षेत्र पंचायत बीसलपुर, लेखाकार डीआरडीए एंव समस्त खण्डविकास अधिकारी उपस्थित रहे।