जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर में समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

51

रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत

जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर में समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में आयोजित किये जाएगें भव्य कार्यक्रम
पीलीभीत /जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में प्रस्तावित भव्य कार्यक्रमों के आयोजन के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम आगामी 25, 26 एवं 27 मार्च, 2025 को ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज पीलीभीत में आयोजित किये जायेगें। ड्रमण्ड कालेज में 100 स्टॉल अधिष्ठापित किये जायेगें जिसमें 30 स्टॉलों में सम्बन्धित विभाग अपनी योजनाओं से सम्बन्धित प्रदर्शनी लगाई जायेगी। 03 दिवस के कार्यक्रम को प्रत्येक दिवस में 02 पालियों में आयोजित किये जायेगे। प्रथम दिवस की दोनों पालियों में कृषि एवं कृषि सहायक विभागों से सम्बन्धित कार्यक्रम, द्वितीय में महिला सशक्तीकरण एवं समाज कल्याण से सम्बन्धित विभाग के कार्यक्रम तथा तृतीय एवं अन्तिम दिवस में उद्योग, बैकिंग एवं रोजगार मेले से सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। सम्पूर्ण कार्यक्रम हेतु मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। दिनांक 25.03.2025 के लिए उप निदेशक कृषि को नोडल अधिकारी नामित किया गया है तथा उनके सहयोग हेतु जिला उद्यान अधिकारी एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है, उक्त दिवस में कृषि से सम्बन्धित सभी विभागों के कार्यक्रम 02 पालियों में कराने के निर्देश दिये। दिनांक 27.03.2025 के कार्यक्रम हेतु उपायुक्त उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र को नोडल अधिकारी, एलडीएम एवं प्रधानाचार्य आईटीआई को सहायक नोडल नामित किया गया है। उक्त दिवस में उद्योग एवं बैंकिंग, रोजगार मेला से सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उक्त की कार्ययोजना जिला विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को लोकार्पण एवं शिलान्यास हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है। अधिशासी अभियन्ता केन्द्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के 08 वर्ष की अवधि में समस्त कार्यदायी संस्था एवं विभागों से समन्वय कर जनपद की लोकर्पित एवं शिलान्यास की गयी समस्त परियोजनाओं की शिलापट्ट की प्रदर्शनी लगवाने के निर्देश दिये। उक्त कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक विधानसभा में किया जाना हैं। विधानसभा वार समस्त उप जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। बैठक में उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाये।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तीनों दिवस में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन कराने हेतु विद्यालयों से सम्पर्क कर आयोजित कराना सुनिश्चित करें। जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिवस में जनपद के स्थानीय कलाकारों का कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करें। बैठक में प्रबन्धक अग्रणी बैंक को निर्देशित किया कि ऋण स्वीकृति एवं वितरण कराना सुनिश्चित करें। जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि पुलिस विभाग से समन्वय कर एंटी रोमियों स्काव्ड आदि से महिलाओं से जागरूक करना सुनिश्चित करें। समारोह स्थल पर जन आरोग्य मेला प्रतिदिन आयोजित कराना सुनिश्चित किया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) को निर्देश दिये गये कि मिशन व्यापारी कल्याण के रूप में नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत में व्यापारियों व लघु उद्यमियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि के लाभार्थियों के सम्मेलनों का आयोजन/टूलकिट ऋण वितरण तथा प्रगतिशील व्यापारियों व लघु उद्यमियों का सम्मानित किया जाये। बैठक में जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, मा0 विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), नगर मजिस्टेªट, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, एलडीएम, डीसी मनरेगा, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, व्यापारी बन्धु सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।