जिलाधिकारी की अध्यक्षता में द्वितीय अन्तर्विभागीय बैठक हुई सम्पन्न।
जनपद में 10 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक चलाया जायेगा फाईलेरिया अभियान
पीलीभीत 04 फरवरी 2025/ जनपद में दिनांक 10 फरवरी 2025 से दिनांक 25 फरवरी, 2025 तक फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत एम0डी0ए0 (मॉस ड्रग एडमिनिस्टेªशन) का अभिमान संचलित किया जाएगा। इस अभियान के अन्तर्गत 01 वर्ष से कम उम्र के बच्चों गर्भवती महिलाओं एवं गंम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर सभी को फाइलेरिया रोधी दवा डी0ई0सी0 एवं एल्बेन्डाजोल का सेवन आयुवर्गानुसार कराया जाएगा। फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है जो मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलती है। संक्रमित व्यक्ति में इस रोग के कृमि बिना किसी लक्षण के पलते एवं प्रजनन करते रहते हैं जिसका संक्रमित व्यक्ति को पता नहीं चलता। इस प्रक्रिया में संक्रमित व्यक्ति को एक दिन तेज बुखार आता है और एक से दो दिन बाद उसके पैर, हाथ, स्तन अथवा अण्डकोष में सूजन आ जाती है। पैर हाथ अथवा स्तन में आयी यह सूजन स्थायी होती है और जीवन भर बनी रहती है। यदि शरीर के जिस अंग मे सूजन आयी हैं उसका प्रबन्धन न किया जाए तो यह सूजन समय के साथ बढ़ती जाती है और व्यक्ति शारीरिक रूप से विकलांग हो जाता है। इस विकलागंता की अवस्था को रोकने के लिए जनपद के सभी ब्लाकों में पूर्व हुए सर्वे में 771 फाइलेरिया के रोगियों की चिन्हित कर उन्हें एम0एम0डी0पी0 किट एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया है जिससे की वे अपने प्रभावित अंग की देखभाल कर सकें। साथ ही हाइड्रोसील के रोगियों जिनकी संख्या 360 है के निःशुल्क आपरेशन हेतु सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों/जिला चिकित्सालय पर कैम्प लगाया जाता है अब तक 282 मरीजों के आपरेशन कराए जा चुके है।
इस क्रम में 10 फरवरी 2025 से प्रारम्भ होने वाले एम0डी0ए0 अभियान जो कि जनपद के दो ब्लाकों पूरनपुर एवं बिलसण्डा मे संचालित किया जाएगा, जिसमें 524309 लक्षित जनसंख्या को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जाएगा। इस हेतु कुल 457 टीम जिसमें 02 सदस्य हांेगे का गठन किया गया है और इन टीमों के सुपरविजन हेतु 76 सुपरवाइजर लगाए गए है। साथ ही जनपद व ब्लाक स्तर पर सुपरविजन हेतु अधिकारी/कर्मचारियों का प्लान बना कर उन्हें पर्यावेक्षण हेतु लगाया गया है। दवा सेवन के पश्चात कभी-कभी कुछ व्यक्तियों में प्रतिकूल प्रभाव देखने के मिलतें है ऐसे में जनपद एवं ब्लाक स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम का गठन भी किया गया है। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु डब्लूएचओ, पीएटीएच एवं पीसीआई सदस्यों द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जायेगा।
जनपद के दो ब्लाकों में दिनांक 10 फरवरी 2025 से संचालित होने वाले एम0डी0ए0 अभियान के सफल संचालन हेतु आज दिनांक 04.02.2025 को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में द्वितीय अन्तर्विभागीय बैठक संम्पन्न की गयी बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, साहयक श्रम आयुक्त तथा डब्लूएचओ, पीएटीएच एवं पीसीआई के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में अभियान से पूर्व सम्पादित की जाने वाली समस्त तैयारियों एवं अन्य विभागों के कार्य एवं दायित्वों का जिलाधिकारी महोदय के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा अभियान से पूर्व गहन समीक्षा कर निर्देशित किया गया कि सभी टीम सदस्यों का शत-प्रशित प्रशिक्षण पूर्ण करा लिया जाये। सहयोगी विभागों को निर्देशित किया गया कि अभियान से सम्बन्धित उनके कार्य एवं दायित्वों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए लक्ष्य की शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित की जाये। विद्यालयों तथा ग्रामों में अभियान का व्यपक प्रचार-प्रसार किया जाये जिससे जनमानस में फाइलेरिया रोग के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो तथा सभी पात्र व्यक्ति फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करें।