जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न।

43

रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत 01 मार्च 2025/ वर्ष 2025 में जिला सड़क सुरक्षा समिति की द्वितीय बैठक का आयोजन दिनांक 28 फरवरी 2025 को गांधी सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। जिसमें जनपद के चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर अपेक्षित सुधारात्मक कार्रवाई के बारे में संबंधित कारवाई संस्थाओं द्वारा प्रगति विवरण अवगत कराया गया।
तदोपरांत एआरटीओ पीलीभीत द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में पूर्व में चिन्हित 19 ब्लैक स्पॉट्स में से दो ब्लैक स्पॉट्स अकबरगंज गौटिया एवं जिरौनिया पर दुर्घटनाएं ना होने पर उन्हें ब्लैक स्पॉट्स की श्रेणी से हटा दिया गया है। जबकि शेष 17 में से 12 ब्लैक स्पॉट्स पर अपेक्षित कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है अन्य पर करवाई कराई जा रही है। इसी के साथ उन्होंने अवगत कराया की वर्ष 2022 -2023-2024 में हुई सड़क दुर्घटनाओं के आधार पर 10 नए ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित किए गए हैं अतः जनपद में अब कुल 27 ब्लैक स्पॉट्स- भौनी तिराहा, माधोपुर चौराहा, ललौरीखेड़ा, खमरियापुल, शाही, निसरा बारातबोझ, सरदार नगर, असम चौराहा से देवहापुल, पूरनपुर गेट चौकी, पूरनपुर चीनी मिल तिराहा, माला मोड, बिठौरा कलां, सराय सुंदरपुर पुलिया, छतरी चौराहा से एलएच चीनी मिल रोड़, आसाम चौराहा से प्रभा पैलेस, जंगरौलीपुल, भुजिया तिराहा, बिथरा अड्डा, सना धर्म कांटे के पास न्यूरिया, नूरिया बस अड्डा, बजाज चीनी मिल के सामने, पतरासा, जोगीठेर, परसिया, बमरौली तिराहा, केंचुआ पुल तथा जमुनिया आसपुर है। जिलाधिकारी द्वारा इन सभी 27 ब्लैक स्पॉट से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को इन पर आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने जनपद की समस्त मुख्य राजमार्गों की कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओ, एआरटीओ को सोमवार को उनके एवं पुलिस अधीक्षक के साथ सभी ब्लैक स्पॉट्स का स्थलीय निरीक्षण कराई जाने हेतु भी निर्देशित किया।
जनपद में असम चौराहे से टनकपुर मार्ग के चौड़ीकरण हेतु चर्चा की गई जिसमें कार्यवाही संस्था के अधिशासी अभियंता शशांक भार्गव द्वारा बताया गया कि उक्त मार्ग पर आसाम चौराहे से कलेक्ट्रेट परिसर तक मार्ग के दोनों ओर टाइलीकरण कराई जाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया है साथ ही पूरे मार्ग के चौड़ीकरण हेतु भी कार्यवाही की जा रही है । एआरटीओ द्वारा ललौरी खेड़ा में बने अवैध कट बंद करने, खमरिया पुल में एक तरफ सड़क धंसी होने एवं जहानाबाद बाईपास में रोड इंजीनियरिंग की कमी पर आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई की जाने की आवश्यकता बताई गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा एनएचएआई के अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए गए। इसी प्रकार पीलीभीत पूरनपुर मार्ग पर सराय सुंदरपुर पुलिया के पास नहर के बाएं एवं बिठौरा कला में टी पॉइंट पर दुर्घटनाएं हो रही है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित कार्यदाई संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता को आवश्यक सुधार कार्य कराये जाने के निर्देश दिए गए।
पीलीभीत बीसलपुर मार्ग की कार्यवाही संस्था मोर्थ के साइट इंजीनियर द्वारा बताया गया कि उक्त मार्ग के चौड़ीकरण के साथ ही रोड सेफ्टी का कार्य भी पूर्ण कराया जा चुका है जिसके अंतर्गत साइन बोर्ड, रम्बल स्ट्रिप, व्हाइट लाइन पेंटिंग, सावधान बोर्ड, गति सीमा के बोर्ड, टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर इत्यादि का कार्य कराया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि सड़कों पर सुधारात्मक कार्रवाई के साथ-साथ दुर्घटना करने वाले वाहनों पर कठोर कार्रवाई भी की जाए साथ ही चेकिंग कार्रवाई बढ़ाई जाए जिससे वाहन नियंत्रित गति में ही चले और दुर्घटनाएं नियंत्रित हो सके।
मुख्यमंत्री द्वारा अवैध पार्किंग पर कार्रवाई किए जाने के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा पुलिस एवं परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि अवैध पार्किंग पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाए अवैध पार्किंग की कारण ही अकस्मात सड़क दुर्घटनाएं घटित हो जाती हैं जिसे जान माल की क्षति होती है।
मुख्य मार्गों पर बड़े-बड़े अवैध तरह से लगाए गए होल्डिंग के कारण मार्ग पर दृश्यता बाधित होने के कारण भी दुर्घटनाएं हो रही है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त नगर पालिकाओं अधिशासी अधिकारियों को मुख्य मार्ग से अवैध रूप से लगाए गए बड़े-बड़े होल्डिंग तत्काल हटाए जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही सड़कों पर अतिक्रमण हटाए जाने हेतु भी अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, एआरटीओ, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अभियंता मोर्थ के अभियंता,नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, एआरएम विद्यालयों के प्रतिनिधि इत्यादि उपस्थित रहे।